बेतिया: कोरोना काल में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान आज से खुल गए हैं. सरकार द्वारा तमाम गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जिसका पालन किया जा रहा है. बेतिया के सरकारी विपिन हाई स्कूल, निजी सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान में विशेष सावधानियां बरती जा रही है. छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी का पालन किया जा रहा है. छात्र मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान
स्कूल में सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. क्लास रूम में छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रवेश गेट पर 6 फीट की अंतराल पर वृत्तीय कार घेरा बनाया गया है. जिससे छात्रों के बीच प्रवेश द्वार पर आपस में उचित दूरी कायम रहे. इसके पालन के लिए स्कूल प्रशासन सजग है. सभी छात्र मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं और आपस में सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं.
स्कूल को किया जा रहा सैनेटाइज
स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल का कहना है कि सरकार की गाइडलाइंस का खासा ध्यान रखा जा रहा है. स्कूल को तीन बार सैनेटाइज किया जाएगा. प्रवेश से पहले, ब्रेक के टाइम और जब बच्चे स्कूल से चले जाएंगे तो, फिर से उस स्कूल को सैनेटाइज किया जाएगा. ऐसे में सरकार के जितने भी गाइडलाइन है, उनका पालन किया जा रहा है. ताकि इस वैश्विक महामारी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन के साथ बिहार के स्कूल और कॉलेज आज से खुले
9 महीने बाद खुले स्कूल
बता दें 9 महीने बाद राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान आज से खोले गए हैं. सभी जगह सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. यह कोरोना काल में एक चुनौती से कम नहीं है कि बचाव के लिए तमाम जारी किये गए गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इसका खासा ध्यान सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान में रखा जा रहा है.