ETV Bharat / state

बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3 घंटे के अंदर SBI लूट मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार - बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा

बेतिया में भारतीय स्टेट बैंक के कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार (Five accused arrested in Bettiah) किए गए हैं. पुलिस ने 5 कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बेतिया एसपी की माने तो यह सभी आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने में माहिर थे. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, एसबीआई बैंक लूट मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार
बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, एसबीआई बैंक लूट मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:33 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां एसबीआई बैंक लूट मामले में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर ( SBI bank robbers arrested in Bettiah ) लिया है और उनके पास से बैंक से लूटी गई रकम 8 लाख रुपये में से 2 लाख 42 हजार रुपये भी बरामद की गई है. सभी लुटेरे सरपंच के घर पर लूटी गई रकम का बंटवारा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार


सरपंच के घर से हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा हैं की पुलिस को सूचना मिली थी कि योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी मन गांव निवासी वर्तमान संरपच अशोक राम के घर सभी बदमाश इकट्ठा हुए थे और वहीं पर लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे. जिसके बाद बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर सरपंच के घर पर छापेमारी कार्रवाई. जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख 42 हजार रुपये भी बरामद किया गया.छापेमारी का नेतृत्व खुद बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे कर रहे थे.


गिरफ्तार अपराधियों से की जा रही है पूछताछ: सूत्रों की मानें तो चार अपराधी वैशाली जिला के बताये जा रहें हैं. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendranath Verma) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. लूट की बाकी रकम भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा और फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.

"गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. लूट की बाकी रकम भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा और फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है." :- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी बेतिया

स्पेशल टीम का हुआ था गठन: बता दें कि बैरिया थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लगभग 8 लाख रुपया की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तभी बेतिया एसपी ने तुरंत स्पेशल टीम गठित कर थाना क्षेत्र के सभी एरिया को सील करने का निर्देश दिया. ताकि अपराधी क्षेत्र से बाहर ना निकल सके. बेतिया एसपी के त्वरित कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां एसबीआई बैंक लूट मामले में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर ( SBI bank robbers arrested in Bettiah ) लिया है और उनके पास से बैंक से लूटी गई रकम 8 लाख रुपये में से 2 लाख 42 हजार रुपये भी बरामद की गई है. सभी लुटेरे सरपंच के घर पर लूटी गई रकम का बंटवारा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- कटिहार में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, NH-31 पर लूटपाट करने वाले लाइनर समेत 2 गिरफ्तार


सरपंच के घर से हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा हैं की पुलिस को सूचना मिली थी कि योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी मन गांव निवासी वर्तमान संरपच अशोक राम के घर सभी बदमाश इकट्ठा हुए थे और वहीं पर लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे. जिसके बाद बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर सरपंच के घर पर छापेमारी कार्रवाई. जहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख 42 हजार रुपये भी बरामद किया गया.छापेमारी का नेतृत्व खुद बेतिया एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे कर रहे थे.


गिरफ्तार अपराधियों से की जा रही है पूछताछ: सूत्रों की मानें तो चार अपराधी वैशाली जिला के बताये जा रहें हैं. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (Bettiah SP Upendranath Verma) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. लूट की बाकी रकम भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा और फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके.

"गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. लूट की बाकी रकम भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा और फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस अभी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है." :- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी बेतिया

स्पेशल टीम का हुआ था गठन: बता दें कि बैरिया थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लगभग 8 लाख रुपया की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तभी बेतिया एसपी ने तुरंत स्पेशल टीम गठित कर थाना क्षेत्र के सभी एरिया को सील करने का निर्देश दिया. ताकि अपराधी क्षेत्र से बाहर ना निकल सके. बेतिया एसपी के त्वरित कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.