ETV Bharat / state

बेतिया: सरस्वती विद्या मंदिर को मिली सीबीएसई से मान्यता, दशम वर्ग तक होगी पढ़ाई

नरकटियागंज में सरस्वती विद्या मंदिर को सीबीएसई से मान्यता मिली है. इस विद्यालय में कक्षा 10 तक पढ़ाई होगी.

सतीश दुबे, राज्य सभा सांसद
सतीश दुबे, राज्य सभा सांसद
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:07 PM IST

बेतिया: जिले की नरकटियागंज के सरस्वती विद्या मंदिर को सीबीएसई से मान्यता मिली है, जिसको लेकर राज्य सभा सांसद सतीश दुबे, प्राचार्य के साथ स्कूल प्रबंधक ने मान्यता प्रमाण पत्र दिखाते हुए कहा कि दसवीं की अब पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूलों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. कम समय में ये उपलब्धि हासिल करने वाला जिले का दूसरा विद्यालय बना है.

राज्यसभा सांसद ने स्कूल परिसर में आयोजित एक बैठक को संबोधित किया. सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब इस स्कूल के बच्चों को दसवीं की पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. स्कूल ने नवम वर्ग में नामांकन भी आरंभ कर दिया है. इस अवसर पर अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुरेंद्र जायसवाल, आशीष जायसवाल, सुधीर कुमार, मोहन चौरसिया, भीम प्रसाद समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे.

सतीश दुबे, राज्य सभा सांसद

'स्कूल परिवार गौरवान्वित'
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही स्कूल ने सरकार के हर मानकों को पूरा किया है. बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने को लेकर बहुत ही अल्प समय में स्कूल में सीबीएसई मान्यता हासिल की है. इससे पूरा स्कूल परिवार गौरवान्वित है. सीबीएससी से मान्यता प्राप्त करने वाला जिले का विद्या भारती दूसरा स्कूल है.

बेतिया: जिले की नरकटियागंज के सरस्वती विद्या मंदिर को सीबीएसई से मान्यता मिली है, जिसको लेकर राज्य सभा सांसद सतीश दुबे, प्राचार्य के साथ स्कूल प्रबंधक ने मान्यता प्रमाण पत्र दिखाते हुए कहा कि दसवीं की अब पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूलों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. कम समय में ये उपलब्धि हासिल करने वाला जिले का दूसरा विद्यालय बना है.

राज्यसभा सांसद ने स्कूल परिसर में आयोजित एक बैठक को संबोधित किया. सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि अब इस स्कूल के बच्चों को दसवीं की पढ़ाई के लिए दूसरे स्कूल पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. स्कूल ने नवम वर्ग में नामांकन भी आरंभ कर दिया है. इस अवसर पर अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुरेंद्र जायसवाल, आशीष जायसवाल, सुधीर कुमार, मोहन चौरसिया, भीम प्रसाद समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे.

सतीश दुबे, राज्य सभा सांसद

'स्कूल परिवार गौरवान्वित'
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही स्कूल ने सरकार के हर मानकों को पूरा किया है. बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने को लेकर बहुत ही अल्प समय में स्कूल में सीबीएसई मान्यता हासिल की है. इससे पूरा स्कूल परिवार गौरवान्वित है. सीबीएससी से मान्यता प्राप्त करने वाला जिले का विद्या भारती दूसरा स्कूल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.