पश्चिमी चम्पारण: जिले के वाल्मीकिनगर में जदयू प्रवक्ता संजय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने पटना के मिलर स्कूल मैदान में आगामी 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिये लोगों से अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप सिंह के बारे में गलत जानकारी दे दी.
संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सिंह ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों के छक्के छूड़ाने का काम किया. जबकि महाराणा प्रताप एक ऐसे शासक थे जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे. महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित है.
हल्दीघाटी का युद्ध काफी चर्चित
जबकि यह जंग 18 जून साल 1576 में चार घंटों के लिए चली थी. हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20 हजार सैनिक थे और अकबर के पास 85 हजार सैनिक. इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे.
इतिहास भूले जदयू प्रवक्ता
संजय सिंह के इस बयान के बाद जिले भर में इसकी चर्चा हो रही है. विपक्षी खेमा संजय सिंह के इस बयान पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ा रहा है. चर्चा इस बात की है कि जिसे महाराणा प्रताप के इतिहास के बारे में नहीं पता वह भला कैसे उनकी पुण्यतिथि मनाने आ गया.