बेतिया: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने शराब से हुई मौत पर बेहद ही सख्त दिखे. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां भी शराब पीने से मौत हुई है, वहां के पुलिस अधिकारियों और उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान
'बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून को लाकर अच्छा काम किया है. सूबे को शराब से बाहर निकालना चाहती है सरकार, लेकिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है. जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती है, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि बिहार सरकार के शराब बंदी कानून की दावों की शराब माफियाओं ने एक बार फिर पोल खोल कर रख दी. एक बार फिर शराबबंदी का राग अलापने वाले नीतीश सरकार के नाक के नीचे ही जहरीली शराब ने कई जिंदगियां छीन ली.
यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: शराब से हुई मौत मामले की जांच शुरू, प्रशासन नहीं की है अधिकारिक पुष्टि
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत पर गरमाई सियासत, बोले श्याम रजक- शराब तस्करों को है सरकार का संरक्षण