बेतिया: सांसद संजय जायसवाल ने राजद पर एकबार भी जुबानी हमला किया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जात-पात करने का आरोप भी लगाया. संजय जायसवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि जो लोग झोपड़ी का विकास करेंगे, सत्ता में वही रहेंगे.
2014 का रिकॉर्ड टूट गया
महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों के विकास के सामने जातीय समीकरण ध्वस्त हो गया है. एनडीए की तारीफ में उन्होंने कहा कि इस साल बीजेपी को मिले मत ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2014 लोकसभा चुनाव में करीब 17 करोड़ मत भाजपा को मिले थे. वहीं, इस बार के चुनाव में यह आंकड़ा 25 करोड़ पार हो चुका है. इससे स्पष्ट है कि जो विकास का कार्य करेगा, जनता उसके साथ रहेगी.
'लंबित योजनाओं को पूरा करना पहली प्राथमिकता'
अपने बारे में डॉ. जायसवाल ने कहा कि पश्चिमी चंपारण की जनता ने जिस विश्वास के साथ वोट दिया है, वह उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की लंबित पड़ी योजनाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए वह खुद पटना जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलें हैं. जिसके बाद उन्हें सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे, नित्यानंद राय ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही लंबित पड़ी योजनाओं को शुरू कर दिया जाएगा.
इस मौके पर चनपटिया विधायक प्रकाश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा, विनोद श्रीवास्तव, आनंद सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.