बेतिया: बगहा में बीते दिनों ग्रामीणों और उपभोक्ताओं ने नगर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल में पानी और किरोसिन तेल के मिलावट का वीडियो बनाकर वायरल किया था. शिकायत के बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया है. पेट्रोल में मिलावट की जांच की कवायद शुरू हो गई है.
पहले भी सील हो चुका है पेट्रोल पंप
बता दें कि इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल में किरोसीन मिलावट की पहले भी शिकायत हो चुकी है. जिसके बाद पेट्रोल पम्प सील किया गया था. ग्राहकों ने यहां एक बार फिर पेट्रोल में मिलावट किए जाने की शिकायत की है. शिकायत के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है.
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बगहा के एसडीएम विशाल राज ने विशेष टीम गठित कर पेट्रोल और डीजल का सैंपल कलेक्ट किया है. जिसको लैब में जांच के लिए भेजा गया है. एसडीएम विशाल राज ने भरोसा दिलाया है कि पेट्रोल सैंपल की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी उजागर होने पर विभागीय कार्रवाई जरूर की जाएगी.