पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में महिला की हत्या (Woman Murder in Bagaha) करने वाले साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साधु हत्या के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत फैला रखा था और गवाहों को भी गला रेतकर मार डालने की धमकी देता था. जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल था. ग्रामीण हत्यारे साधु को पकड़ने के लिए रात भर जगकर पहरा भी देते थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें- बगहा में साधु ने दी नौ लोगों की हत्या करने की धमकी, डर से रतजग्गा कर हैं ग्रामीण
दरअसल, खेत में घास काटने गई महिला की दुष्कर्म की नीयत से गंडासे से गला रेतकर हत्या (Murder for opposing misdeed in Bagaha) करने वाले आरोपी साधु को पुलिस ने दो माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि 23 सितंबर को दियारा क्षेत्र के मठिया रेता में गन्ने के खेत में एक 40 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या साधु ने कर दी थी. हत्या के बाद परिवार वाले और गांव वाले साधु के भय से भयभीत रहते थे.
हत्यारे साधु का इलाके में इस कदर दहशत था कि ग्रामीण ग्राम रक्षा दल बनाकर साधु से सुरक्षा कर रहे थे. यहां तक की परिवार का कोई भी सदस्य खेतों में जाने के पहले अपने साथ धारदार हथियार लेकर जाया करता था. साधु की इस गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार
तथाकथित साधु मोतीलाल यादव की उम्र 50 वर्ष है और इसकी पत्नी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों के मुताबिक यह गांव की औरतों पर बुरी नजर रखता था. इसके भय से एक परिवार पहले ही गांव छोड़कर चला गया था. इसी बीच इसने बेटी के साथ घास काटने गई महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था, आरोपी साधु ने महिला की बगहा में दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या कर दी थी. तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह भेष बदलकर गवाहों को गवाही नहीं देने के लिए भी धमकाता था.
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP