बेतिया: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष ने बाईक मेकैनिक की जमकर पीटाई कर दी. इससे पीटाई के दौरान उसका दोनों हाथ टूट गया. इस घटना के बाद दूसरे पक्ष ने एनएच-727 को जाम कर दिया और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.
एनएच को जाम कर देने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. बताया जा रहा है कि जिले के मठिया गांव में दाऊद देवान और अनवारुल देवान में पूर्व से विवाद है. दो बार दोनों परिवारों के बीच जमकर हिंसक झड़प भी हुई है. लेकिन इस बार एक पक्ष के एक व्यक्ति को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. वहीं, पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी से बेतिया रेफर कर दिया गया. पीड़ित व्यक्ति के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
आपसी विवाद में हंगामा के बाद एनएच जाम की सूचना के बाद मौके पर लौरिया थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. वहीं, लौरिया थानाध्यक्ष ने रणधीर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.