बेतिया(नरकटियागंज): जिले के साठी थाना क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. साथ ही सिकरहना नदी में बाढ़ का पानी आने से इलाके के कई पंचायतों में आम जनजीवन के साथ सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. बाढ़ और बारिश के पानी से बसंतपुर पंचायत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
भारी बारिश के कारण इस इलाके की सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है. इसका सबसे अधिक असर बसंतपुर पंचायत में देखने को मिल रहा है. जहां हर वर्ष बरसात में सिकरहना और पंडई नदी अपनी तांडव मचाती है. बीते दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से नदी में बाढ़ आने से बसंतपुर पंचायत में जाने वाली एकमात्र सड़क बाढ़ की चपेट में आकर ध्वस्त हो गई है.
सड़क खराब होने के कारण आवागमन बाधित
बीते दिनों में आए बाढ़ से गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय तक आवागमन बाधित हो गया था. प्रत्येक वर्ष बरसात में यह पंचायत टापू में तब्दील हो जाता है. बारिश होने और बाढ़ आने से पंचायत की जनता चार से पांच दिन घिरी रहती है. बाढ़ हटने के बाद ही यहां के लोगों को कहीं जाना संभव हो पाता है.
सड़क को दुरुस्त करने की मांग
इस वर्ष पंचायत के लोग लगातार पांच दिनों तक बाढ़ से घिरे रहे और कोई सरकारी मुलाजिम पूछने तक नहीं आया. पंचायत के अधिकांश सड़कें और पुल पुलिया बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गई है. पंचायत के मुखिया पंकज बरनवाल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता कर धवस्त सड़क को दुरुस्त कराते हुए आवागमन बहाल करने की गुहार लगाई है.