ETV Bharat / state

बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान मौत - Bihar News

बेतिया में सड़क हादसा (Road Accident In Bettiah) हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में सड़क हादसा
बेतिया में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 10:38 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. ये हादसा जगदीशपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर चौक पर हुई है. मृतक की पहचान जगदीशपुर वृत्तिटोला निवासी नगीना साह के पुत्र किशोरी साह 40 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक किशोरी साह जगदीशपुर चौक पर एक गुमटी में खैनी बेचने का काम करते थे. मौत की खबर मृतक के परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. (Truck Crushed Bike Rider In Bettiah)

यह भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

ट्रक चालक गिरफ्तार: पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक किशोरी साह सुबह में घर से आकर गुमटी खोला. उसके बाद बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए निकल गया. इसी बीच साइड लेने के दौरान बेतिया की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया. मृतक की बाइक की डिक्की ट्रक के बॉडी में फंस गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

यूपी का ट्रक, आरा का ड्राइवर: ट्रक पर नंबर प्लेट यूपी का है. पुलिस ने चालक हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हिरासत में लिए गए ट्रक ड्राइवर की पहचान आरा जिला के संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव निवासी केशव सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पर पहुंच गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र मनी कुमार दसवीं और छोटा पुत्र धीरज कुमार आठवीं वर्ग का छात्र है.

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. ये हादसा जगदीशपुर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर चौक पर हुई है. मृतक की पहचान जगदीशपुर वृत्तिटोला निवासी नगीना साह के पुत्र किशोरी साह 40 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक किशोरी साह जगदीशपुर चौक पर एक गुमटी में खैनी बेचने का काम करते थे. मौत की खबर मृतक के परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. (Truck Crushed Bike Rider In Bettiah)

यह भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

ट्रक चालक गिरफ्तार: पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक किशोरी साह सुबह में घर से आकर गुमटी खोला. उसके बाद बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए निकल गया. इसी बीच साइड लेने के दौरान बेतिया की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया. मृतक की बाइक की डिक्की ट्रक के बॉडी में फंस गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

यूपी का ट्रक, आरा का ड्राइवर: ट्रक पर नंबर प्लेट यूपी का है. पुलिस ने चालक हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हिरासत में लिए गए ट्रक ड्राइवर की पहचान आरा जिला के संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव निवासी केशव सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पर पहुंच गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के दो पुत्र हैं. बड़ा पुत्र मनी कुमार दसवीं और छोटा पुत्र धीरज कुमार आठवीं वर्ग का छात्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.