ETV Bharat / state

बगहा: घर में घुसा था अजगर, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - बगहा में अजगर का रेस्क्यू

बगहा के एनपीसीसी कॉलोनी के एक मकान में अजगर घुसने से हड़कंप मच गया. मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा.

अजगर का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
अजगर का वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:05 PM IST

बगहा: गंडक प्रोजेक्ट के एनपीसीसी कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टाफ के निवास से एक विशालकाय अजगर का वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया. घर में जब विशालकाय अजगर को लोगों ने देखा तो अफरातफरी मच गई. बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें- बगहा: कीमती लकड़ी काटते 1 तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दरअसल, घने जंगलों के बीच बसे वाल्मीकिनगर में गर्मी का सीजन आते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसी क्रम में यहां के एनपीसीसी कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टाफ के घर में एक विशालकाय अजगर घुस गया. जैसे ही घरवालों ने अजगर को घर में विचरण करते देखा शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एक्सपर्ट वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर का रेस्क्यू किया.

जंगल में छोड़ा गया अजगर
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर उसे वीटीआर के जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इस विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू एक्सपर्ट मोहम्मद जुनैद और मुंद्रिका यादव को मुख्य तौर से लगाया गया था. बता दें कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विषैले सांप पाए जाते हैं. जिनको मारना वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कानूनन जुर्म है.

बगहा: गंडक प्रोजेक्ट के एनपीसीसी कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टाफ के निवास से एक विशालकाय अजगर का वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया. घर में जब विशालकाय अजगर को लोगों ने देखा तो अफरातफरी मच गई. बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें- बगहा: कीमती लकड़ी काटते 1 तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

दरअसल, घने जंगलों के बीच बसे वाल्मीकिनगर में गर्मी का सीजन आते ही सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इसी क्रम में यहां के एनपीसीसी कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टाफ के घर में एक विशालकाय अजगर घुस गया. जैसे ही घरवालों ने अजगर को घर में विचरण करते देखा शोरगुल मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एक्सपर्ट वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच अजगर का रेस्क्यू किया.

जंगल में छोड़ा गया अजगर
वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि वनकर्मियों की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर उसे वीटीआर के जटाशंकर जंगल में छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इस विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू एक्सपर्ट मोहम्मद जुनैद और मुंद्रिका यादव को मुख्य तौर से लगाया गया था. बता दें कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विषैले सांप पाए जाते हैं. जिनको मारना वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कानूनन जुर्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.