ETV Bharat / state

बेतिया मजदूर हत्याकांड: आरोपी की रिहाई के लिए परिजनों ने थाने में काटा बवाल

बेतिया (Bettiah) नरकटियागंज चूड़ा मिल मजदूर हत्याकांड में पुलिस ने चक्की पकड़ी गांव निवासी बेलास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, बेलास पटेल के जेल जाने के बाद परिजनों ने थाना परिसर में जमकर बवाल काटा.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:23 PM IST

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के शिकारपूर थानाक्षेत्र में मजदूर हत्याकांड में आरोपित बेलास पटेल की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने थाने में जमकर बवाल काटा. परिजनों ने आरोपी को निर्दोष बताते हुए उसे छुड़ाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई. इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ और आरोपित को जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: वर्चस्व की लड़ाई में बुजुर्ग की हत्या, अब तक 4 की गई जान

"अर्जुन पासवान हत्याकांड में चक्की पकड़ी गाव निवासी बेलास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने बेलास पटेल, सुरेंद्र ठाकुर और नुनिया टोला निवासी टीमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें बेलास अभियुक्त है और सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिखाई दे रहा है."- कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

आरोपी को छुड़ाने के लिए किया गया हंगामा
जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज चूड़ा मिल मजदूर हत्याकांड में पुलिस ने चक्की पकड़ी गांव निवासी बेलास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, बेलास पटेल के जेल जाने के बाद परिजनों ने थाना परिसर में जमकर बवाल काटा.

परिजनों ने बताया कि घटना के समय बेलास पटेल घर पर ही था. पुलिस पूछताछ करने के बहाने थाने लाई और दोषी बताकर जेल भेज दिया. जिसे छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के पैर भी पकड़े. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और उसे जेल भेज दिया.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
बता दें कि चक्की पकड़ी निवासी चूड़ा मिल मजदूर अर्जुन पासवान शनिवार को अन्य मजदूरों और ठीकेदार सुरेंद्र ठाकुर के साथ गुजरात जाने के लिए निकला था. लेकिन रविवार की सुबह नहर किनारे उसका शव बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले में बेलास पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में वह आरोपी है. इस कारण पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर कर हर पहलू की जांच कर रही है.

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के शिकारपूर थानाक्षेत्र में मजदूर हत्याकांड में आरोपित बेलास पटेल की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने थाने में जमकर बवाल काटा. परिजनों ने आरोपी को निर्दोष बताते हुए उसे छुड़ाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई. इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ और आरोपित को जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: वर्चस्व की लड़ाई में बुजुर्ग की हत्या, अब तक 4 की गई जान

"अर्जुन पासवान हत्याकांड में चक्की पकड़ी गाव निवासी बेलास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने बेलास पटेल, सुरेंद्र ठाकुर और नुनिया टोला निवासी टीमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें बेलास अभियुक्त है और सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिखाई दे रहा है."- कृष्ण कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष

आरोपी को छुड़ाने के लिए किया गया हंगामा
जानकारी के मुताबिक नरकटियागंज चूड़ा मिल मजदूर हत्याकांड में पुलिस ने चक्की पकड़ी गांव निवासी बेलास पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, बेलास पटेल के जेल जाने के बाद परिजनों ने थाना परिसर में जमकर बवाल काटा.

परिजनों ने बताया कि घटना के समय बेलास पटेल घर पर ही था. पुलिस पूछताछ करने के बहाने थाने लाई और दोषी बताकर जेल भेज दिया. जिसे छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के पैर भी पकड़े. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और उसे जेल भेज दिया.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
बता दें कि चक्की पकड़ी निवासी चूड़ा मिल मजदूर अर्जुन पासवान शनिवार को अन्य मजदूरों और ठीकेदार सुरेंद्र ठाकुर के साथ गुजरात जाने के लिए निकला था. लेकिन रविवार की सुबह नहर किनारे उसका शव बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले में बेलास पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में वह आरोपी है. इस कारण पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर कर हर पहलू की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.