ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: दशकों बाद बदली अस्पताल की तस्वीर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ रेफरल अस्पताल - state of the art facilities in Referral hospital

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल दशकों बाद अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने लगा है.अस्पताल को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

Referral hospital in Bagha
Referral hospital in Bagha
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 5:13 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले के यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की तस्वीर बदलने लगी है. यह अस्पताल अब सुविधाओं से लैस होने लगा है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से लगातार नई तब्दीलियां की जा रही है. अस्पताल के हर बेड पर अब ऑक्सीजन सिलेंडर लगाई गई है. वहीं साफ सफाई की व्यवस्था समेत अस्पताल के वार्डों को अलग-अलग किया गया है. साथ ही अस्पताल में कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है.

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल दशकों बाद अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने लगा है. किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के चिकित्सक तत्पर रहते हैं. जबकि पहले सुविधाओं के आभाव में अस्पताल की स्थिति इतनी बदहाल थी कि, छोटी मोटी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी में जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता था.

बेहतर इलाज के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं
दरअसल, अस्पताल में लगभग दो दशक बाद पहली बार एक बेहतर कार्यप्रणाली को अमलीजामा पहनाया गया है. इसके तहत अस्पताल को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. साफ-सफाई की व्यवस्था समेत हरेक वार्ड को सेपरेट किया गया है. वहीं मरीजों के प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा पहुंचाई गई है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि पहले अस्पताल में चिकित्सक और बेड की संख्या काफी कम थी. जिसको अभी बढ़ा दिया गया है, ताकि बेहतर इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें:- ऋतुराज मामले पर बोले संजय जायसवाल- आरोपी की पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं, होनी चाहिए जांच

मरीजों में है खुशी का माहौल
बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में मरीजों का कहना है कि हाल के दिनों में व्यवस्थाएं सुदृढ हुई हैं. एक मरीज के परिजन ने बताया कि पहले ऑक्सीजन और एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों की मौत तक हो जाती थी. लेकिन वर्तमान समय में काफी बदलाव हुए हैं और अब इलाज के लिए मरीजों को भटकना नही पड़ता है. सभी समुचित व्यवस्थाएं ससमय उपलब्ध हो जाती हैं.

पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले के यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित बगहा अनुमंडलीय अस्पताल की तस्वीर बदलने लगी है. यह अस्पताल अब सुविधाओं से लैस होने लगा है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से लगातार नई तब्दीलियां की जा रही है. अस्पताल के हर बेड पर अब ऑक्सीजन सिलेंडर लगाई गई है. वहीं साफ सफाई की व्यवस्था समेत अस्पताल के वार्डों को अलग-अलग किया गया है. साथ ही अस्पताल में कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है.

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल दशकों बाद अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने लगा है. किसी भी तरह की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के चिकित्सक तत्पर रहते हैं. जबकि पहले सुविधाओं के आभाव में अस्पताल की स्थिति इतनी बदहाल थी कि, छोटी मोटी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को भी में जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता था.

बेहतर इलाज के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं
दरअसल, अस्पताल में लगभग दो दशक बाद पहली बार एक बेहतर कार्यप्रणाली को अमलीजामा पहनाया गया है. इसके तहत अस्पताल को कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. साफ-सफाई की व्यवस्था समेत हरेक वार्ड को सेपरेट किया गया है. वहीं मरीजों के प्रत्येक बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा पहुंचाई गई है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि पहले अस्पताल में चिकित्सक और बेड की संख्या काफी कम थी. जिसको अभी बढ़ा दिया गया है, ताकि बेहतर इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें:- ऋतुराज मामले पर बोले संजय जायसवाल- आरोपी की पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं, होनी चाहिए जांच

मरीजों में है खुशी का माहौल
बता दें कि अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में मरीजों का कहना है कि हाल के दिनों में व्यवस्थाएं सुदृढ हुई हैं. एक मरीज के परिजन ने बताया कि पहले ऑक्सीजन और एम्बुलेंस के अभाव में मरीजों की मौत तक हो जाती थी. लेकिन वर्तमान समय में काफी बदलाव हुए हैं और अब इलाज के लिए मरीजों को भटकना नही पड़ता है. सभी समुचित व्यवस्थाएं ससमय उपलब्ध हो जाती हैं.

Last Updated : Feb 8, 2021, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.