बगहा: कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई गरीब परिवारों की जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं लॉकडाउन का पालन कर रहे मजदूर और जरूरतमंदों के लिए राज्य सभा सांसद सतीशचन्द्र दुबे ने राशन सामग्री का पैकेट भिजवाया. जिसे गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किया.
आपदा की इस घड़ी में कई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लगातार जरूरतमंदों को राशन और राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा कोटे से राज्य सभा सांसद ने बगहा के जरूरतमंदों के लिए राशन का प्रबंध करवाया. जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदों के बीच बांटा गया. राशन पाकर लोगों ने सांसद की के इस नेक काम कि सराहना की.
लोगों को नही भूले सांसद
राशन सामग्री का पैकेट वितरित कर रहे कार्यकर्ता अचिन्त्य कुमार ने बताया कि राज्य सभा सांसद ने सैकड़ो पैकेट राशन गरीबों के लिए उपलब्ध कराया है, जिसे जरुरतमंदों को चिन्हित कर बांटा जा रहा है. वहीं राशन का पैकेट लेकर लौट रहे लाभुक मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. इस आफत के समय में भी वो हमलोगों को नही भूले है. हमें राशन सामग्री पहुंचाकर उन्होंने हमारी बहुत बड़ी मदद की है.