बेतिया : बिहार में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ रही है. स्थिति यह है कि अब संक्रमण से ना पुलिस , ना नेता और ना ही डॉक्टर अछूता हैं. बेतिया में राज्यसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे में कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
राज्यसभा सांसद सतीश दुबे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सांसद ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. राज्यसभा सांसद फिलहाल अपने पैतृक आवास हरसरी में हैं. उन्होंने खुद ही जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमित हूं. इसके बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है.
कोरोना की चपेट में आने के बाद सांसद ने सोशल साइट फेसबुक पेज पर लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं. खुद को आइसोलेट कर डॉक्टरों से परामर्श ले रहा हूं. उन्होंने कहा की मेरे संपर्क में जो भी आये हैं वे कोविड जांच कर एहतियात बरतें.