पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले की नरकटियागंज अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली सड़क वर्षो से बदहाल और जर्जर थी. जिससे स्थानीय और अन्य प्रखंडों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन नपप्रशासन द्वारा जल्द ही सड़क की तस्वीरें बदलने वाली है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: पंचायत योजना में जॉब कार्ड धारियों को नहीं मिल रहा रोजगार, BDO ने दिए जांच के आदेश
बता दें कि कुल 82 लाख 64 हजार रुपए की लागत से पीसीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य की मंजूरी नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से मिली है. पीसीसी सड़क व नाली निर्माण का शिलान्यास राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे, एसडीएम साहिला हीर और प्रशिक्षु आईएएस सह नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार अनुराग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
लोगों की मांग हुई पूरी!
'इस मार्ग की बदहाली और जर्जरता को लेकर वर्षो से निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा होती रही है. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के काफी अथक प्रयास के बाद लोगों की मांग पूरी की गई है.'- सतीश चन्द्र दुबे, राज्यसभा सांसद
यह भी पढ़ें - BUDGET UPDATE LIVE : ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, सदन में विपक्ष का हंगामा
सड़क शिलान्यास में शामिल हुए प्रबुद्ध लोग
नप सभापति राधेश्याम तिवारी ने की कहा कि इस सड़क के जर्जर होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण को लेकर को काफी बाधाएं भी आई, लेकिन सांसद व अधिकारियों की मेहनत से आज सड़क शिलान्यास किया गया. इस दौरान मौके पर नप उपसभापति रत्नेश कुमार उर्फ बब्लू सर्राफ समेत अन्य गणमान्य और प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे.