बेतिया: बेतिया में एक शिक्षिका बबिता कुमारी (Teacher Babita Kumari Suspended In Bettiah) का स्कूल में सोने का वीडियो वायरल ( Bettiah Teacher Viral Video) होने के बाद कार्रवाई की गई है. क्लास में कुर्सी पर सोने और छात्रा से पंखा झलवाने वाली शिक्षिका बबिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच में शिक्षिका पर लगे आरोप सही पाए गए.
पढ़ें- VIDEO: ये हैं बिहार की नवाबी टीचर! क्लास रूम में आराम फरमाती हैं मैडम, छात्राओं से झलवाती हैं पंखे
शिक्षिका को किया गया निलंबित: राजकीय प्राथमिक विद्यालय (rajkiya prathmik vidyalaya) बउअठवा योगापट्टी में क्लास में कुर्सी पर सोने और छात्रा के द्वारा पंखा झलने के कारण शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में उक्त शिक्षिका का मुख्यालय प्रखंड ससांधन केन्द्र, योगापट्टी निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही शिक्षिका के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शिक्षिका कुर्सी पर सो रही हैं और छात्रा उसे पंखे से हवा झेल रही है. एक कुर्सी पर शिक्षिका बैठी हुई है जबकि दूसरी कुर्सी पर अपना पैर रखकर आराम कर रही हैं.
जांच में पाई गयी दोषी: इस घटना को जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त मामले की जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दिया था. शिक्षा विभाग द्वारा इस घटना की जांच करायी गयी और दोषी शिक्षिका के विरुद्ध बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका-18 में वर्णित प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित नियोजन इकाई को निर्देशित किया गया.
स्कूल में सोती नजर आईं थीं शिक्षिका: यह वीडियो 4 जून का बताया जा रहा है. वीडियो में कुर्सी पर सोयी मैडम का नाम बबिता कुमारी है. जब वो कुर्सी पर सोकर छात्रा से पंखा झेलवा रही थी, उसी दौरान किसी ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि मैडम सुबह स्कूल आते ही क्लास में सो गई और गर्मी ना लगे, इसलिए छात्रा को पंखा झेलने का आदेश दे दिया. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है.
पढ़ें- पटना से सटे मसौढ़ी के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ऐसी व्यवस्था में कैसे पढ़ेंगे नौनिहाल?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP