ETV Bharat / state

बेतिया: बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - electricity department of west champaran

बेतिया के भितहा थानाक्षेत्र के तीन लोगों पर विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

Raids of electricity department in bettiah
Raids of electricity department in bettiah
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:09 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): भितहा थानाक्षेत्र के तीन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. विभाग चोरी के मामले रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान
बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि डीही पकड़ी गांव निवासी सदीक मियां, ओम प्रकाश यादव, जयप्रकाश बिजली चोरी कर इस्तेमाल कर रहे थे. जिसमें 3 फरवरी 2021 को विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्व चलाए गये छापेमारी अभियान के क्रम में इन तीनों को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक 'हर घर नल का जल' योजना में करोड़ों का घोटाला

लगाया गया जुर्माना
थानाध्यक्ष ने बताया कि सदीक मिया द्वारा 30713 रूपया, ओमप्रकाश यादव द्वारा 21122 रूपया और जयप्रकाश राम द्वारा 126236 रूपये की राजस्व का क्षति पहुंचायी गयी है. जिसमें भितहा थाना कांड संख्या 17/2021 धारा 135 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): भितहा थानाक्षेत्र के तीन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. विभाग चोरी के मामले रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान
बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि डीही पकड़ी गांव निवासी सदीक मियां, ओम प्रकाश यादव, जयप्रकाश बिजली चोरी कर इस्तेमाल कर रहे थे. जिसमें 3 फरवरी 2021 को विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्व चलाए गये छापेमारी अभियान के क्रम में इन तीनों को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के महत्वाकांक्षी सात निश्चय में से एक 'हर घर नल का जल' योजना में करोड़ों का घोटाला

लगाया गया जुर्माना
थानाध्यक्ष ने बताया कि सदीक मिया द्वारा 30713 रूपया, ओमप्रकाश यादव द्वारा 21122 रूपया और जयप्रकाश राम द्वारा 126236 रूपये की राजस्व का क्षति पहुंचायी गयी है. जिसमें भितहा थाना कांड संख्या 17/2021 धारा 135 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.