ETV Bharat / state

BJP विधायक की शिकायत पर आरोपी के घर पुलिस का छापा, अधिकारियों से उगाही का आरोप - बेतिया न्यूज

शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विधायक रश्मि वर्मा ने संजय सारंगपुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (Rashmi Verma files complaint against Sanjay Sarangpuri) है. इसी मामले में आरोपी के मोतिहारी में ही छिपे होने की सूचना पर रविवार की सुबह छापेमारी की गई. अंदेशा है कि वह मोतिहारी में ही है. उसकी धर पकड़ के लिए मोतिहारी पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है.

बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा
बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:10 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) के नाम पर अधिकारियों से उगाही करने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने दो घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि आरोपी मोतिहारी में छिपा हो सकता है. इस मामले में नरकटियागंज विधायक ने 26 जून को केस दर्ज कराया था और बताया था कि उनके फर्जी साइन करके एक आरोपी अधिकारियों से रुपये उगाही करने का काम कर रहा है, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा, थाने में FIR दर्ज

संजय सारंगपुरी के खिलाफ छापेमारी अभियान: विधायक के नाम पर जाली हस्ताक्षर कर अधिकारियों से रूपये उगाही करने के आरोपी मोतिहारी जिला के अगरवा मुहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी के घर पर रविवार को शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि वह पुलिस पकड़ में नही आ सका. शिकारपुर पुलिस ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से लगभग दो घंटे तक आरोपित के धर पकड़ के लिए उसके घर पर सर्च अभियान चलाया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विधायक के नाम पर अधिकारियों से ठगी के आरोपी के घर पर छापेमारी की गई है. आरोपी के तीन मंजिले घर का कोना-कोना सर्च किया गया है लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई.

क्या है मामला? : नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपने आवेदन में कहा कि संजय सारंगपुरी ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर जनता से पैसों की उगाही की है. विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है. इसके कारण उन्हे और उनके परिवार के सदस्यों को जान माल का खतरा भी है. उनके परिवार के सदस्यों ने भी हाल के दिनों में घर के आसपास संदेहास्पद स्थिति में देखा है.

अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा: बीजेपी विधायक ने अपने ही कार्यकर्ता से अपनी जान को खतरा बताते हुए थानाध्यक्ष से मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी संजय सारंगपुरी के खिलाफ पहले से भी मामला दर्ज है. विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को मिली फोन पर धमकी, 20 लाख की मांगी गई रंगदारी


बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) के नाम पर अधिकारियों से उगाही करने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने दो घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि आरोपी मोतिहारी में छिपा हो सकता है. इस मामले में नरकटियागंज विधायक ने 26 जून को केस दर्ज कराया था और बताया था कि उनके फर्जी साइन करके एक आरोपी अधिकारियों से रुपये उगाही करने का काम कर रहा है, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक रश्मि वर्मा को अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा, थाने में FIR दर्ज

संजय सारंगपुरी के खिलाफ छापेमारी अभियान: विधायक के नाम पर जाली हस्ताक्षर कर अधिकारियों से रूपये उगाही करने के आरोपी मोतिहारी जिला के अगरवा मुहल्ला निवासी संजय सारंगपुरी के घर पर रविवार को शिकारपुर पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि वह पुलिस पकड़ में नही आ सका. शिकारपुर पुलिस ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से लगभग दो घंटे तक आरोपित के धर पकड़ के लिए उसके घर पर सर्च अभियान चलाया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि विधायक के नाम पर अधिकारियों से ठगी के आरोपी के घर पर छापेमारी की गई है. आरोपी के तीन मंजिले घर का कोना-कोना सर्च किया गया है लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पाई.

क्या है मामला? : नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा (Narkatiaganj MLA Rashmi Verma) ने अपने आवेदन में कहा कि संजय सारंगपुरी ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर जनता से पैसों की उगाही की है. विधायक ने बताया है कि आरोपित के पास एक पिस्टल भी है. इसके कारण उन्हे और उनके परिवार के सदस्यों को जान माल का खतरा भी है. उनके परिवार के सदस्यों ने भी हाल के दिनों में घर के आसपास संदेहास्पद स्थिति में देखा है.

अपने ही कार्यकर्ता से जान का खतरा: बीजेपी विधायक ने अपने ही कार्यकर्ता से अपनी जान को खतरा बताते हुए थानाध्यक्ष से मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी संजय सारंगपुरी के खिलाफ पहले से भी मामला दर्ज है. विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को मिली फोन पर धमकी, 20 लाख की मांगी गई रंगदारी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.