ETV Bharat / state

Congress protest in Bettiah : कांग्रेस नेताओं ने पीएम का पुतला फूंका, केंद्र सरकार पर लगाये ये आरोप - बेतिया में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त (Rahul Gandhi disqualified) करने के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने शहर में मार्च निकाला। नरकटियागंज आरओबी के समीप नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Congress protest
Congress protest
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:07 PM IST

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बेतिया: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे हैं. बुधवार को नरकटियागंज शहर के शिवगंज चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला (PM Narendra Modi effigy burnt in Bettiah) फूंका. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमजद अली ने की.

इसे भी पढ़ेंः Nana Patole in Patna: राहुल को अडानी पर सवाल पूछने की सजा, संवैधानिक संस्था समाप्त करने की तैयारी

जनता सबक सिखाएगीः इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है. लोकतंत्र की हत्या की गई है. नेताओं ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष करेंगे. पूरा देश उनके साथ है. कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. हमारी पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से डरने वाली नहीं है. जनता सब कुछ देख रही है. इनको जनता सबक सिखाएगी.

संघर्ष जारी रहेगाः कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा. जबतक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का भी आरोप लगाया. आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. आंदोलन तेज करने की बात कही.

"यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है. लोकतंत्र की हत्या की गई है. हमारी पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से डरने वाली नहीं है. जनता सब देख रही है. इनको जनता सबक सिखाएगी"- अमजद अली, कांग्रेस नेता

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बेतिया: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे हैं. बुधवार को नरकटियागंज शहर के शिवगंज चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला (PM Narendra Modi effigy burnt in Bettiah) फूंका. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमजद अली ने की.

इसे भी पढ़ेंः Nana Patole in Patna: राहुल को अडानी पर सवाल पूछने की सजा, संवैधानिक संस्था समाप्त करने की तैयारी

जनता सबक सिखाएगीः इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है. लोकतंत्र की हत्या की गई है. नेताओं ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष करेंगे. पूरा देश उनके साथ है. कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. हमारी पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से डरने वाली नहीं है. जनता सब कुछ देख रही है. इनको जनता सबक सिखाएगी.

संघर्ष जारी रहेगाः कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा. जबतक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सरकार पर लोकतंत्र कुचलने का भी आरोप लगाया. आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. आंदोलन तेज करने की बात कही.

"यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हुआ है. लोकतंत्र की हत्या की गई है. हमारी पार्टी पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से डरने वाली नहीं है. जनता सब देख रही है. इनको जनता सबक सिखाएगी"- अमजद अली, कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.