बगहा: बिहार के बगहा में अजगर ने बकरी को निगल लिया. इंडो नेपाल सीमा से सटे संतपुर सोहरिया पंचायत के घोठवा टोला में अजगर ने देर रात 10 किलो की बकरी को अपना निवाला बना लिया. जब वह बकरी को अपना शिकार बनाकर आराम फरमा रहा था, तभी अन्य बकरियां जोर-जोर से मिमियाने लगी. जिसके बाद पशुपालक ने जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि अजगर ने उसकी बकरी को अपना शिकार बना लिया था.
ये भी पढ़ें: Bagaha News : जब महिला को दबोच कर पानी में ले जाने लगा मगरमच्छ
अजगर ने 10 किलो की बकरी को निगला: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में सांप और वन्य जीवों का निकलना थम नहीं रहा है. मंगलवार की देर रात भोजन की तलाश में निकले अजगर ने वहां एक बकरी को अपना शिकार बना लिया. बताया जा रहा है की संतपुर के घोटवा टोला निवासी महावीर महतो की बकरियां अचानक रात में जोर-जोर से मिमियाले लगी. जिसके बाद पशुपालक बकरियों के रहने वाले दालान में गया लेकिन उस समय उसे कुछ नहीं दिखा. लिहाजा वह वापिस लौट आया.
बकरी का शिकार कर आराम फरमा रहा था अजगर: बुधवार की सुबह जब पशुपालक अपने दालान में गया तो एक बकरी गायब थी. काफी खोजबीन करने पर कुछ दूरी पर एक विशालकाय अजगर दिखा, जिसका पेट फूला हुआ था. पशुपालक ने अंदाजा लगा लिया कि अजगर ने उसकी बकरी को अपना निवाला बना लिया है और आराम फरमा रहा है.
ग्रामीणों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा: वहीं, इस घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और फिर लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक वनकर्मी पहुंचते तब तक ग्रामीणों ने खुद से ही अजगर को पकड़कर नजदीक के जंगल में छोड़ दिया.