बगहाः बिहार के बगहा में वार्ड 28 में एक व्यक्ति के घर दीपावली की साफ-सफाई के दौरान एक विशालकाय अजगर (Python Found In Bagaha) दिखा. घर के आंगन में विशाल अजगर को देख लोग हैरत में पड़ गए. सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी वहां जुट गई और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर अजगर को वन विभाग को सौंप दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
देखने के लिए जुटी ग्रामीणों भीड़ ः घटना नगर के वार्ड नंबर 28 अंतर्गत काली स्थान के समीप राजू दास के घर की है. जहां दिवाली पर्व के मद्देनजर सुबह 5:00 बजे परीजन घर की साफ सफाई में जुटे थे, तभी घर के बाहर आंगन के पास उन्हें अजगर दिख गया. अजगर दिखने के बाद घर वालों ने शोर गुल शुरू कर दिया जिसके बाद उसको देखने के लिए ग्रामीणों भीड़ लग गई. कुछ देर तक आसपास के घरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
झाड़ियों में घुसने लगा सांपः दरअसल घर के अगल बगल की झाड़ी से निकल कर अजगर घर में घुस गया था. जब लोगों ने देखा तो वह आंगन के पास उगे झाड़ियों में घुसने लगा. हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इस जहरीले सांप को पकड़कर बोरे में कैद कर दिया.
"घर में दिवाली की साफ- सपाई चल रही थी. इसी बीच बड़ा सा सांप नजर आया. हमलोग देखके थोड़ा डर गए. घर में शोर होने लगा तो आस-पास के लोग भी तब तक पहुंच गए और सांप को किसी तरह पकड़ कर बोरे में बंद किया गया"- पंकज कुमार, घर के सदस्य
वीटीआर जंगल में छोड़ गया अजगरः रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी सूचना दी. कुछ घण्टों बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने अजगर को वन विभाग के हवाले कर दिया. जिसके बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित वीटीआर जंगल में छोड़ दिया.