बेतिया: शहर के नरकटियागंज में लोगों ने रजिस्ट्री ऑफिस के पास सड़क जाम कर जमीन की बिक्री को लेकर बने नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे बेतिया- नरकटियागंज मुख्यमार्ग पर यातायात ठप हो गया.
60 लोगों की रजिस्ट्री रूकी
दरअसल पूरे देश में 'जमाबंदीदार ही अपनी जमीन बेच सकते हैं' यह कानून 2 अक्टूबर से लागू होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही यहां रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है. जिससे लगभग 60 लोगों के पहले से किए गए आवेदन के रजिस्ट्री पर रोक लग गई. इससे आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर बेतिया के डीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.
2 अक्टूबर से लागू होगा नया कानून
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बेतिया के डीएम ने बुधवार से ही रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है, जबकि नया कानून 2 अक्टूबर से लागू होने वाला है. उनका कहना है कि डीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी से उपर नहीं हैं. शिकारपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.