पश्चिम चंपारणः मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी ने बेतिया शहर के पशु अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई अस्पताल जर्जर अवस्था में पाए गए.
जल्द खुलेंगे बड़े अस्पताल
निरीक्षण के दौरान कई अस्पतालकर्मी नदारद थे. इसके साथ ही अस्पताल में दवाईयां भी नहीं थी. जिस पर प्रधान सचिव ने डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी ने बताया कि जांच में पाया गया कि यहां पशु अस्पताल का अभाव है, जिसके लिए जल्द बड़े अस्पताल खोले जाएंगे.
आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए वैन
प्रधान सचिव ने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए सरकार की तरफ से वैन उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान उनके साथ बेतिया नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरुपमा कुमारी भी मौजूद रहीं.