ETV Bharat / state

निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने किया नामांकन, विपक्षी बोले- 'मुश्किल है जीत की राह'

नरकटियागंज के अनुमंडल कार्यालय में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने आज नामांकन दाखिल किया. उसके बाद उन्होंने अपनी जीत की दावेदारी की. हालांकि उनके विरोधियों का कहना है कि उनकी राह इस बार आसान नहीं है.

शैलेंद्र गढ़वाल
शैलेंद्र गढ़वाल
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 4:56 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले की जिलापरिषद के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए नामांकन के अंतिम दिन नोमिनेशन किया. इससे पहले वो अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल माला और मिठाई खिलाकर उनका गर्मजोशी के साथ जमकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पूर्णियां में पति-पत्नी दोनों ने मुखिया पद पर दर्ज की जीत

निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने क्षेत्र संख्या 21 से जिला परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया. यहां आठवें चरण में चुनाव होना है. क्षेत्र संख्या 21 से 7 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें थरुहट वोट का महत्व खेल बिगाड़ने में काफी है. हालांकि शैलेंद्र गढ़वाल का कहना है कि थारू समाज के सभी लोग मेरे साथ हैं.

देखें वीडियो

जबकि इनके विपक्षियों की माने तो थारू जनजाति के लोग काफी नाखुश दिख रहे हैं. ऐसे में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष की राह काफी कठिन होगी. शैलेंद्र गढ़वाल ने बताया कि न्याय के साथ क्षेत्र का विकास किया जाएगा. किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा. आने वाले समय में जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 21 सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा.

इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं को हर हाल में धरातल पर उतारा जाएगा. जिला पार्षद क्षेत्र के जितने भी लोग है उन्हें हाथ जोड़कर गुजारिश है कि फिर से एक बार उनका हाथ मजबूत करें. सबका साथ सबका विकास होगा.

बता दें कि आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार एक दिन पहले तक इस चरण के चुनाव क्षेत्रों में 64 हजार 150 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें 29 हजार 621 पुरुष और 34,529 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले की जिलापरिषद के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए नामांकन के अंतिम दिन नोमिनेशन किया. इससे पहले वो अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां नामांकन के बाद समर्थकों ने फूल माला और मिठाई खिलाकर उनका गर्मजोशी के साथ जमकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पूर्णियां में पति-पत्नी दोनों ने मुखिया पद पर दर्ज की जीत

निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने क्षेत्र संख्या 21 से जिला परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया. यहां आठवें चरण में चुनाव होना है. क्षेत्र संख्या 21 से 7 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें थरुहट वोट का महत्व खेल बिगाड़ने में काफी है. हालांकि शैलेंद्र गढ़वाल का कहना है कि थारू समाज के सभी लोग मेरे साथ हैं.

देखें वीडियो

जबकि इनके विपक्षियों की माने तो थारू जनजाति के लोग काफी नाखुश दिख रहे हैं. ऐसे में निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष की राह काफी कठिन होगी. शैलेंद्र गढ़वाल ने बताया कि न्याय के साथ क्षेत्र का विकास किया जाएगा. किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा. आने वाले समय में जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 21 सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा.

इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

जिला परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष ने ये भी कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं को हर हाल में धरातल पर उतारा जाएगा. जिला पार्षद क्षेत्र के जितने भी लोग है उन्हें हाथ जोड़कर गुजारिश है कि फिर से एक बार उनका हाथ मजबूत करें. सबका साथ सबका विकास होगा.

बता दें कि आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार एक दिन पहले तक इस चरण के चुनाव क्षेत्रों में 64 हजार 150 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें 29 हजार 621 पुरुष और 34,529 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.