बेतिया: 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर जिले में कई जगहों पर योग शिविर लगाया गया है. जहां पर लोगों को योगा के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि लोग निरोग रह सकें.
बेतिया जयप्रकाश नगर के आईटीआई ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर कई दिनों से लोगों को योगा का अभ्यास कराया जा रहा है. इस दौरान वैश्विक महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं युवा, बूढ़े सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और योगा के कई आसनों का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
लोगों को रोगों से बचाता है योग
योगा ट्रेनर योगेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ही अच्छा है. निरोग रहने के लिए योग से बढ़कर कोई उपाय नहीं है. योगा करने पहुंचे लोगों ने कहा कि योगा वह है, जो कर्म को कुशलता पूर्वक किया जाता है. योगा वह हैं जो चित के वृत्तियों को समाप्त करता है और हमें रोगों से बचाता है.
21 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिवस के रूप में मनाए जाने की मान्यता दी थी. इस घोषणा के बाद अगले साल 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा, जिसमें भारत ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. तब से हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.