ETV Bharat / state

नरकटियागंज में पहली बार प्रसार भारती ने शुरू किया FM चैनेल का प्रसारण

देश के मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, चैन्नई, कोलकाता, लुधियाना आदि के बाद नरकटियागंज ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसका अपना एफएम रेडियो चैनल होगा. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम करेगी.

चम्पारण में पहली बार प्रसार भारती ने शुरू किया FM चैनेल
चम्पारण में पहली बार प्रसार भारती ने शुरू किया FM चैनेल
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:18 AM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में पहली बार प्रसार भारती (Prasar Bharati) द्वारा एसएसबी मुख्यालय (SSB Headquarters) नरकटियागंज में रेडियो चैनेल (Radio Channel) का शुभारंभ किया गया. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम (All India Radio FM) करेगी. इस पर विविध भारती (Vividh Bharati) पर भी समाचार (News) के साथ-साथ एंटरटेनमेंट (Entertainment) का आनंद, इंडिया-नेपाल (India-Nepal) के लोग ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के पूर्व CEO ने पीएम मोदी और नीता अंबानी की फेक फोटो की ट्वीट, जानिये तस्वीर का सच

देश के मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लुधियाना आदि के बाद नरकटियागंज ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसका अपना एफएम रेडियो चैनल होगा. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम करेगी. इसके साथ ही विविध भारती पर भी समाचार एवं इंटरटेनमेंट कार्यक्रम सुन सकेंगे.

देखें वीडियो

एफएम रेडियो चैनल का उद्घाटन नरकटियागंज एसएसबी मुख्यालय में किया गया. यह एफएम चैनल 102.9 मेगा हर्टज पर उपलब्ध होगा. इसका उद्घाटन सुनील कुमार ध्यानी उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने 2020 में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की

इसकी जानकारी देते हुए ऑल इण्डिया रेडियो पटना के डायरेक्टर जनरल वेद प्रकाश ने बताया कि अभी एफएम चैनल का आनंद 25 किलोमीटर रेडियस में लोग ले सकेंगे. कुछ दिनों बाद 70 किलोमीटर रेडियस में भी लोग इसका आनंद लेंगे. मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर आर के मिश्रा, केशव मुखर्जी, इस्तेयाक अहमद, शंभू राय, इंद्रजीत भट्टाचार्य समेत एसएसबी के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे.

दरअसल, नरकटियागंज में एफएम चैनल खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि इंडिया नेपाल बॉर्डर के लोगों में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी हो. रेडियो चैनेल के शुभारंभ से लोगों में काफी उत्साह भी है.

ये भी पढ़ें- सांसद विश्वम का आरोप, सरकारी चैनलों को बंद करना चाहती है प्रसार भारती

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के इंजीनियर का थाने में खुलासा- अपहरण नहीं पारिवारिक कलह के कारण हुआ था गायब

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में पहली बार प्रसार भारती (Prasar Bharati) द्वारा एसएसबी मुख्यालय (SSB Headquarters) नरकटियागंज में रेडियो चैनेल (Radio Channel) का शुभारंभ किया गया. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम (All India Radio FM) करेगी. इस पर विविध भारती (Vividh Bharati) पर भी समाचार (News) के साथ-साथ एंटरटेनमेंट (Entertainment) का आनंद, इंडिया-नेपाल (India-Nepal) के लोग ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के पूर्व CEO ने पीएम मोदी और नीता अंबानी की फेक फोटो की ट्वीट, जानिये तस्वीर का सच

देश के मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लुधियाना आदि के बाद नरकटियागंज ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसका अपना एफएम रेडियो चैनल होगा. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम करेगी. इसके साथ ही विविध भारती पर भी समाचार एवं इंटरटेनमेंट कार्यक्रम सुन सकेंगे.

देखें वीडियो

एफएम रेडियो चैनल का उद्घाटन नरकटियागंज एसएसबी मुख्यालय में किया गया. यह एफएम चैनल 102.9 मेगा हर्टज पर उपलब्ध होगा. इसका उद्घाटन सुनील कुमार ध्यानी उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने 2020 में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की

इसकी जानकारी देते हुए ऑल इण्डिया रेडियो पटना के डायरेक्टर जनरल वेद प्रकाश ने बताया कि अभी एफएम चैनल का आनंद 25 किलोमीटर रेडियस में लोग ले सकेंगे. कुछ दिनों बाद 70 किलोमीटर रेडियस में भी लोग इसका आनंद लेंगे. मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर आर के मिश्रा, केशव मुखर्जी, इस्तेयाक अहमद, शंभू राय, इंद्रजीत भट्टाचार्य समेत एसएसबी के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे.

दरअसल, नरकटियागंज में एफएम चैनल खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि इंडिया नेपाल बॉर्डर के लोगों में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी हो. रेडियो चैनेल के शुभारंभ से लोगों में काफी उत्साह भी है.

ये भी पढ़ें- सांसद विश्वम का आरोप, सरकारी चैनलों को बंद करना चाहती है प्रसार भारती

ये भी पढ़ें- प्रसार भारती के इंजीनियर का थाने में खुलासा- अपहरण नहीं पारिवारिक कलह के कारण हुआ था गायब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.