पश्चिमी चंपारण: लोकसभा चुनाव को लेकर वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला मदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. चिलचिलाती धूप में भी वोटर्स छाता लगाकर मतदान करने पहुंचे हैं. और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
विकास के मुद्दे पर वोट
मतदान करने आए लोगों ने बताया कि उनका मुख्य मुद्दा विकास है. जो सरकार या प्रतिनिधि इस इलाके की खास समस्याओं का निदान करेंगे. हम उसी को जीत का सेहरा पहनाएंगे. साथ ही मतदाताओं ने कहा कि इस इलाके में अस्पताल, कॉलेज और सड़क मुख्य समस्या है और मुख्य मुद्दा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र को जिला बनाना है. जो जनप्रतिनिधि इन समस्याओं को प्राथमिकता देगा वोट उसी को जाएगा. अगर चुना हुआ प्रतिनिधि इन चीजों को तवज्जो नहीं देगा तो अगली बार उसे भी नकार दिया जाएगा.
NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर
बगहा के केंद्र संख्या 64 और 178 पर ईवीएम खराब होने की वजह से कुछ देर वोटिंग रुकी रही, लेकिन मतदान को लेकर लोगों में काफी जागरूक देखी गई. यहां NDA और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. एक ओर जहां डॉ. संजय जायसवाल अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती से जूझ रहे हैं, तो वहीं RLSP के उम्मीदवार बृजेश कुशवाहा राजनीतिक भविष्य की तलाश कर रहे हैं.