ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम चरण का मतदान जारी - अंतिम चरण का मतदान जारी

पश्चिम चंपारण जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आखिरी चरण में जिले के चार प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

bihar panchayat elections
बिहार पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:50 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. पश्चिम चंपारण जिले के चार प्रखंडों में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. यहां ठंड के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर उमड़ी हुई है. बिहार-यूपी से सटे इन प्रखंडों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में मतदान जारी

पंचायत चुनाव का अंतिम चरण (Panchayat Election Final Phase) का मतदान है. बगहा के चार प्रखंडों में सुबह से वोटिंग शुरू है. इसके लिए 353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. वोटर गांव की सरकार चुनने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. वोटरों का कहना है कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सके. बिहार यूपी सीमा से सटे इन सभी प्रखंडों में हजारों प्रत्याशियों के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो रहा है.

देखें वीडियो

बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा (Bagaha SDM Deepak Kumar Mishra) ने बताया कि कुछ बूथ नदी के पार है, जहां मतदाताओं की सहूलियत के लिए पीपा पूल की व्यवस्था की गई है और चलंत बूथ भी बनाए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी 353 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरिके से वोटिंग जारी है.

वहीं एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि बिहार-यूपी बॉर्डर होने के चलते शराब कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. देर रात चुनाव में शराब बांटने की भी सूचना मिली थी, जिसको लेकर रात भर पुलिस छापेमारी करती रही. उन्होंने कहा कि शराब को लेकर बॉर्डर पर स्पेशल नाकेबंदी की गई है और बिना जांच के वाहनों के परिचालन पर रोक है. बता दें कि अब तक 10 चरणों का चुनाव सम्पन्न हो गया है और अब तक अधिकांश पंचायतों में नए जनप्रतिनिधियों पर लोगों ने भरोसा जताया है. ऐसे में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: मधुबनी में दसवें चरण की मतगणना जारी, विशनपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण मिश्रा विजयी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Bihar) के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. पश्चिम चंपारण जिले के चार प्रखंडों में सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. यहां ठंड के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर उमड़ी हुई है. बिहार-यूपी से सटे इन प्रखंडों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मनेर प्रखंड के 19 पंचायतों में मतदान जारी

पंचायत चुनाव का अंतिम चरण (Panchayat Election Final Phase) का मतदान है. बगहा के चार प्रखंडों में सुबह से वोटिंग शुरू है. इसके लिए 353 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. वोटर गांव की सरकार चुनने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे हैं. वोटरों का कहना है कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सके. बिहार यूपी सीमा से सटे इन सभी प्रखंडों में हजारों प्रत्याशियों के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो रहा है.

देखें वीडियो

बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा (Bagaha SDM Deepak Kumar Mishra) ने बताया कि कुछ बूथ नदी के पार है, जहां मतदाताओं की सहूलियत के लिए पीपा पूल की व्यवस्था की गई है और चलंत बूथ भी बनाए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर वे स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी 353 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरिके से वोटिंग जारी है.

वहीं एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि बिहार-यूपी बॉर्डर होने के चलते शराब कारोबारियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. देर रात चुनाव में शराब बांटने की भी सूचना मिली थी, जिसको लेकर रात भर पुलिस छापेमारी करती रही. उन्होंने कहा कि शराब को लेकर बॉर्डर पर स्पेशल नाकेबंदी की गई है और बिना जांच के वाहनों के परिचालन पर रोक है. बता दें कि अब तक 10 चरणों का चुनाव सम्पन्न हो गया है और अब तक अधिकांश पंचायतों में नए जनप्रतिनिधियों पर लोगों ने भरोसा जताया है. ऐसे में परिवर्तन की लहर देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: मधुबनी में दसवें चरण की मतगणना जारी, विशनपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण मिश्रा विजयी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.