बेतिया: बगहा पुलिस जिले के बथवरिया थाना अंतर्गत चन्द्रहा रूपवलिया गांव में शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब करोबारियों और अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में चौतरवा थाने में शराब कारोबारी और उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, कुछ अज्ञात लोगों को भी मामले में अभियुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
शराब कारोबारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
नारायण साह टोला में शराब कारोबारी प्रमोद प्रसाद और उसके परिजनों समेत कई अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में यह दर्ज किया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम उक्त शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी के लिए गई थी. जहां टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया गया.
यह भी पढ़ें:सुपौल: माइक्रो फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या, 9 लाख की लूट
आरोपी पूर्व में भी शराब बेचने के जुर्म में जा चुका है जेल
बथवरिया थानाध्यक्ष के मुताबिक उक्त शराब कारोबारी शराब बेचने के मामले में एक बार पहले भी जेल जा चुका है. ऐसे में उक्त आरोपी द्वारा दोबारा शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची. तो आरोपी समेत कई अन्य लोगों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट की. वहीं, इस दौरान पुलिस टीम में शामिल चौकीदार कन्हैया राम को जातिसूचक गाली दिया जाने लगा.
चौतरवा थाना में दर्ज हुआ है मामला
थानेदार धीरज कुमार सिंह के बयान पर चौतरवा थाने में प्राथमिकी संख्या 65/21 दर्ज कराई गई है. शराब कारोबारी समेत अन्य आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाते हुए मद्य निषेद्ध कानून सहित SC/ST एक्ट लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.