ETV Bharat / state

बेतिया: 35 कार्टन शराब के साथ नाव जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार - Gandak River

पुलिस ने नाव पर रखे 35 कार्टन शराब बरामद किया है. इसमें 1680 बोतल शराब हैं. वहीं शराब धंधेबाज खैरट्वा गांव निवासी भिखारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:04 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र का है. यहां गंडक नदी से लगातार शराब की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर दियारा में छापेमारी करके पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

35 कार्टन शराब बरामद
थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहमानपुर दियारा में गंडक नदी में नाव से शराब की बड़ी खेप बगहा के तरफ ले जाई जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने नाव पर रखे 35 कार्टून शराब बरामद किया है. इसमें 1680 बोतल शराब हैं. वहीं शराब धंधेबाज खैरट्वा गांव निवासी भिखारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

नए उत्पाद अधिनियम में हो रही कार्रवाई
शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए भिखारी यादव को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी भिखारी यादव पर शराब का कारोबार करने के आरोप में नदी थाना में कांड संख्या 35 /2018 दर्ज है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में पुलिस ने शराब की तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त की है. मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र का है. यहां गंडक नदी से लगातार शराब की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर दियारा में छापेमारी करके पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

35 कार्टन शराब बरामद
थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहमानपुर दियारा में गंडक नदी में नाव से शराब की बड़ी खेप बगहा के तरफ ले जाई जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने नाव पर रखे 35 कार्टून शराब बरामद किया है. इसमें 1680 बोतल शराब हैं. वहीं शराब धंधेबाज खैरट्वा गांव निवासी भिखारी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

नए उत्पाद अधिनियम में हो रही कार्रवाई
शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए भिखारी यादव को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी भिखारी यादव पर शराब का कारोबार करने के आरोप में नदी थाना में कांड संख्या 35 /2018 दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.