ETV Bharat / state

Bagha News : खटारा जीप से होगा क्राइम कंट्रोल? स्टार्ट करने के लिए बजरंगबली का लेना पड़ा सहारा

मारपीट मामले की जांच करने को गई बिहार के बगहा पुलिस की जीप चलते-चलते अचानक बंद हो गई. जिसके बाद गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए भगवान का सहारा लेना पड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा पुलिस जीप खराब
बगहा पुलिस जीप खराब
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 11:41 AM IST

बगहा: बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमा अपने को हाईटेक और सुविधाओं से लैस होने का दावा करती है. लेकिन बगहा ( Bagha ) के रामनगर थाना इलाके में ऐसी घटना घटी जो पुलिस को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के दावों की पोल खुल रही है. दरअसल, फुलवरिया गांव में मारपीट की जांच करने गयी रामनगर थाना पुलिस की जीप ( Police Jeep ) खराब हो गई. फिर गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए बजरंगबली का सहारा लेना पड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : बीच गंडक में मोटर बोट का इंजन फेल, हलक में अटकी लोगों की सांस, SSB-APF ने किया रेस्क्यू

घंटों सड़क पर खड़ी रही जीप
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाने की पुलिस फुलवरिया गांव में मारपीट के एक केस की जांच करने पहुंची और जब वहां से चलने लगी तो रास्ते में जीप का तेल ही खत्म हो गया. लिहाजा घंटों गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रही. जब काफी मशक्कत के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों का सहारा लेना पड़ा. फिर ग्रामीणों ने धक्का देकर गाड़ी को सड़क किनारे लगाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Flood In Bagaha: नैनाहा गांव में टूटा एप्रोच पथ, ग्रामीण नाव से कर रहे पलायन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस की गाड़ी को धक्का देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण बजरंगबली को याद कर जोर का धक्का लगा गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जाता है कि थक हार कर पुलिस ने एक मेकैनिक को बुलाया गया तब पता चला कि गाड़ी में तेल ही नहीं है. इसलिए वह ठेला गाड़ी बन गई है.

पुलिस की जीप बन गई ठेलागाड़ी
पुलिस की जीप बन गई ठेलागाड़ी

हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस घटना से इलाके में पुलिस को मुहैया कराए जाने वाले संसाधनों को लेकर विभाग की काफी किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

बगहा: बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमा अपने को हाईटेक और सुविधाओं से लैस होने का दावा करती है. लेकिन बगहा ( Bagha ) के रामनगर थाना इलाके में ऐसी घटना घटी जो पुलिस को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के दावों की पोल खुल रही है. दरअसल, फुलवरिया गांव में मारपीट की जांच करने गयी रामनगर थाना पुलिस की जीप ( Police Jeep ) खराब हो गई. फिर गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए बजरंगबली का सहारा लेना पड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : बीच गंडक में मोटर बोट का इंजन फेल, हलक में अटकी लोगों की सांस, SSB-APF ने किया रेस्क्यू

घंटों सड़क पर खड़ी रही जीप
जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाने की पुलिस फुलवरिया गांव में मारपीट के एक केस की जांच करने पहुंची और जब वहां से चलने लगी तो रास्ते में जीप का तेल ही खत्म हो गया. लिहाजा घंटों गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी रही. जब काफी मशक्कत के बाद भी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों का सहारा लेना पड़ा. फिर ग्रामीणों ने धक्का देकर गाड़ी को सड़क किनारे लगाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Flood In Bagaha: नैनाहा गांव में टूटा एप्रोच पथ, ग्रामीण नाव से कर रहे पलायन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस की गाड़ी को धक्का देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण बजरंगबली को याद कर जोर का धक्का लगा गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जाता है कि थक हार कर पुलिस ने एक मेकैनिक को बुलाया गया तब पता चला कि गाड़ी में तेल ही नहीं है. इसलिए वह ठेला गाड़ी बन गई है.

पुलिस की जीप बन गई ठेलागाड़ी
पुलिस की जीप बन गई ठेलागाड़ी

हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इस घटना से इलाके में पुलिस को मुहैया कराए जाने वाले संसाधनों को लेकर विभाग की काफी किरकिरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Flood in Bihar: बाढ़ की चुनौतियों से निपटने को तैयार NDRF, नेपाल में हो रही बारिश पर भी प्रशासन की नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.