पश्चिम चम्पारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete liquor ban in Bihar) लागू है. ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग (Excise department) की टीम लगातार शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में जिले के नरकटियागंज में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को घरवालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:लग्जरी गाड़ियों के साथ 4 गिरफ्तार, 6000 लीटर शराब जब्त
बताया जा रहा है कि जिले के नरकटियागंज नगर के आर्य समाज रोड़ में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को उसके ही घर वालों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान नरकटियागंज के आर्य समाज रोड निवासी दीपक कुमार के रुप में हुई है.
बताया जा रहा है कि वह नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा था. उसके बाद उसके घर वालों ने उसके हंगामा करने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दीपक को शराब पीकर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पटना: अंग्रेजी शराब के साथ 8 शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार