ETV Bharat / state

बेतियाः फरार शराब कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

पुलिस ने साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से शराब कारोबार मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:46 PM IST

बेतिया: साठी थाना पुलिस शराब कारोबार मामले में फरार चल रहे तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया है. शराब के अवैध धंधे के मामले में वह नामजद आरोपी था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार तस्कर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित अपने घर पर छिपा है. उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर उसे धर दबोचा.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान शंभू मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, काफी समय से वह शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था. पुलिस को उसके पास से शराब भी बरामद हुए थे. लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा था. साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने उसकी गिरफ्तरी की पुष्टि की.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ

प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब के खेप बरामद होते रहते हैं. पुलिस-प्रशासन इस पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

बेतिया: साठी थाना पुलिस शराब कारोबार मामले में फरार चल रहे तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया है. शराब के अवैध धंधे के मामले में वह नामजद आरोपी था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार तस्कर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित अपने घर पर छिपा है. उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर उसे धर दबोचा.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान शंभू मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, काफी समय से वह शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था. पुलिस को उसके पास से शराब भी बरामद हुए थे. लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा था. साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने उसकी गिरफ्तरी की पुष्टि की.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद पति लालू से मिलने विशेष विमान से रांची जा रहीं राबड़ी, दोनों बेटे भी हैं साथ

प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब के खेप बरामद होते रहते हैं. पुलिस-प्रशासन इस पर पूरी तरह से रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.