ETV Bharat / state

चंपारण में रग्बी फुटबॉल मैच खेलेंगे खिलाड़ी, टीम का हुआ गठन - ईटीवी बिहार बिहार

बिहार में रग्बी फुटबॉल खेल का लगातार विकास हो रहा है. पश्चिमी चंपारण की धरती पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.

rugby football
rugby football
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 1:31 PM IST

बेतियाः बिहार में रग्बी फुटबॉल खेल खिलाड़ी खेलेंगे (Rugby Football In Bihar). इसके लिए पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज टीम का गठन किया गया है. टाउन क्लब नरकटियागंज की ओर से रग्बी फुटबॉल टीम का गठन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. रग्बी लीग फुटबॉल को आम तौर पर रग्बी लीग कहा जाता है. प्रशिक्षण नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के निगारानी में दिया जायेगा. इसके लिए आरा और धनबाद के प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-तस्वीरों में देखें अभिनेत्री नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि रग्बी लीग फुटबॉल को आम तौर पर रग्बी लीग कहा जाता है. यह खेल एक आयताकार घास के मैदान पर 13-13 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है. रग्बी फुटबॉल के दो कोड के आधार पर रग्बी फुटबॉल संघ का एक विभाजन 1895 में इंग्लैंड में हुआ था. अपने नियमों में धीरे-धीरे दर्शकों के लिए एक तेज और मनोरंजक खेल के उद्देश्य के साथ बदल दिया गया है. शारीरिक रूप से सक्षम टीम के खेल की मांग है.

रग्बी फुटबॉल को लेकर उत्साह.

रग्बी फुटबॉल खेल 100 मीटर (330 फुट) लंबे और 68 मीटर (224 फुट) चौड़े अंडाकार मैदान पर खेला जाता है. प्रत्येक गोल रेखा पे अंग्रेजी वर्णमाला के "H" वर्णाक्षर के आकार के गोल पोस्ट होते हैं. फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने आगे बताया कि टीम गठन के बाद महिला और पुरूष खिलाड़ियों में उत्साह है. रग्बी टीम में जो भी खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा. आरा जिला के रमेश प्रसाद एवं धनबाद के विकास कुमार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे वे राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

बेतियाः बिहार में रग्बी फुटबॉल खेल खिलाड़ी खेलेंगे (Rugby Football In Bihar). इसके लिए पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज टीम का गठन किया गया है. टाउन क्लब नरकटियागंज की ओर से रग्बी फुटबॉल टीम का गठन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किया गया. रग्बी लीग फुटबॉल को आम तौर पर रग्बी लीग कहा जाता है. प्रशिक्षण नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के निगारानी में दिया जायेगा. इसके लिए आरा और धनबाद के प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-तस्वीरों में देखें अभिनेत्री नेहा शर्मा की दिलकश अदाएं

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि रग्बी लीग फुटबॉल को आम तौर पर रग्बी लीग कहा जाता है. यह खेल एक आयताकार घास के मैदान पर 13-13 खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है. रग्बी फुटबॉल के दो कोड के आधार पर रग्बी फुटबॉल संघ का एक विभाजन 1895 में इंग्लैंड में हुआ था. अपने नियमों में धीरे-धीरे दर्शकों के लिए एक तेज और मनोरंजक खेल के उद्देश्य के साथ बदल दिया गया है. शारीरिक रूप से सक्षम टीम के खेल की मांग है.

रग्बी फुटबॉल को लेकर उत्साह.

रग्बी फुटबॉल खेल 100 मीटर (330 फुट) लंबे और 68 मीटर (224 फुट) चौड़े अंडाकार मैदान पर खेला जाता है. प्रत्येक गोल रेखा पे अंग्रेजी वर्णमाला के "H" वर्णाक्षर के आकार के गोल पोस्ट होते हैं. फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने आगे बताया कि टीम गठन के बाद महिला और पुरूष खिलाड़ियों में उत्साह है. रग्बी टीम में जो भी खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा. आरा जिला के रमेश प्रसाद एवं धनबाद के विकास कुमार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे वे राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: 8वें चरण के चुनाव प्रचार का आज थम जाएगा शोर, 24 को मतदान
नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.