पश्चिम चंपारण: वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिपरासी, सौरहा और डुमरी मुराडीह पंचायत में कार्यरत जीविका महिलाओं के बीच प्रखंड समन्वयक सुमन कुमार ने 'हरित जीविका हरित बिहार कार्यक्रम' के तहत 1406 फलदार पौधों का वितरण किया. सभी जीविका महिलाओं को अपने गांव में वृक्षारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.
एक पौधा सौ पुत्र समान
वितरण के दौरान उपस्थित जीविका की महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक सुमन कुमार ने कहा कि आप सभी लोग कम से कम इस अभियान के तहत एक-एक पौधा जरूर लगाएं कारण की एक पौधा 100 पुत्र के समान है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रही अधिकांश बीमारी वातावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण ही है.
पेड़ काटने के कारण बिगड़ रहा मौसम
उन्होंने बताया कि देश मे बढ़ रही जनसंख्या के कारण मानव हरे पेड़ों को लगातार काटते जा रहे हैं. इसी कारण अधिक गर्मी, अधिक बारिश और अधिक ठंढ़ हो रही है. वहीं, फसलों में अलग-अलग रोग भी लग रहे हैं. मानव में बढ़ रहे लाइलाज बीमारी भी इसी का कारण है. इसलिए आप लोग खुद तो एक-एक फलदार पौधे जरूर लगाएं. वहीं, अपने सभी परिवार के सदस्यों से भी एक-एक पौधा लगवाएं.