पश्चिम चंपारण: माले के सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता (Male MLA Virendra Prasad Gupta) के अंगरक्षक का पिस्टल व कारतूस चोरी होने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गॉर्ड का पिस्टल और 50 कारतूस (Pistol And 50 Cartridges Stolen) गायब है. गार्ड जब सो रहा था तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें- पटना: एएसआई की सर्विस पिस्टल हुई थी चोरी, 5 महीने बाद हुआ बरामद
सिक्योरिटी गार्ड रामबाबू प्रसाद की पिस्टल व कारतूस के साथ अन्य सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. बता दें कि नरकटियागंज में स्थित माले कार्यालय में इस घटना को अंजाम दिया गया. गार्ड जब गहरी नींद में सो रहा था तब अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड रामबाबू की नींद खुली उसने देखा कि उसका पिस्टल गायब है. छानबीन करने पर पता चला कि पिस्टल के साथ ही 50 कारतूस भी गायब थी. इसके बाद गार्ड ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद शिकारपुर पुलिस ने दिउलिया गांव में छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: सदर सीओ का चोरी हुआ पिस्टल बरामद, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दिउलिया के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान मुर्तजा के घर से 15 कारतूस पुलिस ने बरामद की है और अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.