बेतियाः बिहार के बेतिया में ठंड का कहर जारी है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शुक्रवार की सुबह 8 बजे न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के कारण लोग घरों में कैद हैं. इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद भी नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. बेतिया का रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्री ठिठुर रहे हैं. इस जगह लोगों का ज्यादा आवागमन होता है, वहां भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनीः पश्चिमी चंपारण जिले में पछुआ हवा के साथ ठंड पूरी तरह से बढ़ गई है. चारों तरफ घने कोहरे छाए हुए हैं. सुबह से रात तक ठंड का प्रकोप बना रहता है. यह नगर निगम की सबसे बड़ी लापरवाही है कि बेतिया में कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं है. लोगों ने कहा कि अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए.
ठंड से हाल बुराः रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों और यात्रियों की माने तो अलाव की व्यवस्था कहीं भी नहीं की गई है. ऑटो चालक बता रहे हैं कि ठंड से हाल बुरा है. जिला प्रशासन को नगर निगम को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. बस स्टैंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं है. सुबह लोग कड़ाके की ठंड में कांप रहे हैं. उसके बावजूद भी शहर के कई चौक-चौराहे पर कहीं भी अलाव देखने को नहीं मिला.
अलाव की मांगः बता दें कि बेतिया रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ लगती है. यहां पर यात्रियों के साथ-साथ ऑटो चालक भी रहते हैं. पूरी रात कड़ाके की ठंड में रहने को मजबूर हैं. इस कड़ाके की ठंड में लोग अलाव के लिए तरस रहे हैं. यात्रियों और वाहन चालकों ने बताया कि अगर अलाव की व्यवस्था होती तो थोड़ी ठंड से राहत मिलती, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई
यह भी पढ़ेंः बेतिया में ठंड के साथ चाय की चुस्की का लुत्फ उठा रहे लोग, दुकानों पर बढ़ी चहल-पहल