ETV Bharat / state

BDO की गाड़ी से पति-पत्नी की मौत पर भड़का लोगों का गुस्सा, घंटों किया सड़क जाम - बेतिया

हंगामा और सड़क जाम के बाद रामनगर सीओ विनोद मिश्रा ने मृत दंपत्ति के परिजन को 4-4 लाख की मुआवजे की राशि सौंपी. बुधवार की देर शाम नरकटियागंज बीडीओ की सरकारी गाड़ी से टक्कर लग गई थी. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई थी जबकि तीन वर्षीय बच्चा इसराइल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया.

bettiah
शव रख कर प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:31 PM IST

बेतियाः पश्चिम चंपारण के बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत के बाद आक्रोशितों ने हंगामा किया. रामनगर नरकटियागंज मुख्य मार्ग को जाम कर परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की राशि के साथ बीडीओ की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे रामनगर सीओ ने 4-4 लाख की मुआवजा राशि देकर मामले को शांत कराया.

यह घटना बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को हुई थी. सिरीसिया थाना के जिनवलिया ढेंगी टोला के समीप देर शाम नरकटियागंज बीडीओ की सरकारी गाड़ी से ठोकर लग गई थी. जिसमें रामनगर प्रखंड के धोकराहा गांव निवासी 30 वर्षीय अशफाक अंसारी और उसकी पत्नी रुबैदा खातून की मौत हो गयी. जबकि तीन वर्षीय बेटा इसराइल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक रूबैदा आठ महीने की गर्भवती थी.

bettiah
टायर जलाकर सड़क जाम करते प्रदर्शनकारी

कई घंटे तक जाम रहा नरकटियागंज सड़क मार्ग
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे तक रामनगर नरकटियागंज मुख्य सड़क को धोकरहा पंचायत भवन के पास जाम कर दिया. लोगों ने बीडीओ और चालक की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया.

विरोध-प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग

4-4 लाख का मिला मुआवजा
घटना स्थल पर पहुंचे रामनगर सीओ विनोद मिश्रा ने मृत दम्पति के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे की राशि दी. साथ ही आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, आक्रोश ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. बता दें कि मृतक अपने मां-बाप का एकलौता सहारा था. ऐसे में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि गांव में मातम का माहौल है. मृतक कुछ दिन पहले ही सउदी अरब में राज मिस्त्री का काम करके लौटा था.

बेतियाः पश्चिम चंपारण के बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे में दंपत्ति की मौत के बाद आक्रोशितों ने हंगामा किया. रामनगर नरकटियागंज मुख्य मार्ग को जाम कर परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की राशि के साथ बीडीओ की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे रामनगर सीओ ने 4-4 लाख की मुआवजा राशि देकर मामले को शांत कराया.

यह घटना बेतिया-लौरिया मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को हुई थी. सिरीसिया थाना के जिनवलिया ढेंगी टोला के समीप देर शाम नरकटियागंज बीडीओ की सरकारी गाड़ी से ठोकर लग गई थी. जिसमें रामनगर प्रखंड के धोकराहा गांव निवासी 30 वर्षीय अशफाक अंसारी और उसकी पत्नी रुबैदा खातून की मौत हो गयी. जबकि तीन वर्षीय बेटा इसराइल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक रूबैदा आठ महीने की गर्भवती थी.

bettiah
टायर जलाकर सड़क जाम करते प्रदर्शनकारी

कई घंटे तक जाम रहा नरकटियागंज सड़क मार्ग
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे तक रामनगर नरकटियागंज मुख्य सड़क को धोकरहा पंचायत भवन के पास जाम कर दिया. लोगों ने बीडीओ और चालक की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया.

विरोध-प्रदर्शन करते आक्रोशित लोग

4-4 लाख का मिला मुआवजा
घटना स्थल पर पहुंचे रामनगर सीओ विनोद मिश्रा ने मृत दम्पति के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे की राशि दी. साथ ही आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, आक्रोश ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. बता दें कि मृतक अपने मां-बाप का एकलौता सहारा था. ऐसे में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि गांव में मातम का माहौल है. मृतक कुछ दिन पहले ही सउदी अरब में राज मिस्त्री का काम करके लौटा था.

Intro:बीडीओ की गाड़ी से मृत दम्पति के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की राशि व बीडीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ घण्टो प्रदर्शन किया। इस दरम्यान आक्रोशित लोगों ने रामनगर नरकटियागंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और टायर भी जलाये। मौके पर पहुंचे रामनगर के सीओ ने 4-4 लाख की मुआवजा राशि देकर मामले को शांत कराया।

Body:मंगलवार की शाम हुई थी घटना
दरअसल रामनगर प्रखंड के धोकराहा गांव निवासी 30 वर्षीय असफाक अंसारी और उसकी पत्नी रुबैदा खातून की बेतिया -लौरिया मुख्य सड़क पर सिरीसिया थाना के जिनवलिया ढेंगी टोला के समीप देर शाम नरकटियागंज बीडीओ की सरकारी गाड़ी से ठोकर लगने से मौत हो गई और तीन वर्षीय बेटा इसराइल अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज पटना में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक रूबैदा आठ महीने की गर्भवती थी।

Conclusion:मुआवजे व बीडीओ एवं चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जाम
मुआवजा सहित बीडीओ एवं चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घंटो रामनगर नरकटियागंज मुख्य सड़क धोकरहा पंचायत भवन के पास जाम रखा और जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। इस दरम्यान आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला प्रदर्शन किया और बीडीओ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
राज मिस्त्री का काम करता था मृतक
मृतक अपने माँ बाप का इकलौता सहारा था ऐसे में उसके मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक के परिवार में माता सैफुतुन नेशा, पिता निजामुद्दीन मियां बड़ी बेटी चार वर्षीय नासरीन, तीन वर्षीय साबरीन व डेढ वर्षीय इलाजरत इसराइल अंसारी हैं। मृतक कुछ दिन पहले सउदी अरब में राज मिस्त्री का काम करके लौटा था।
4-4 लाख मिला मुआवजा
घटना स्थल पर पहुचे रामनगर के अंचलादिकारी विनोद मिश्रा ने मृत दम्पति के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे की राशि दी और आगे भी मदद का भरोसा देकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.