ETV Bharat / state

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बगहा में हत्या (Murder In Bagaha) के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण सड़क पर उतर गए. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और टायर-ट्यूब में आग लगाकर अपना विरोध जताया. इस बीच सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश सहना पड़ा. ऐसे में अपनी मांग को लेकर जिद पर अड़े प्रदर्शनाकारियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
बगहा में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:21 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में नेशनल हाईवे 727 जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां (Laathi Charge In Bagaha) भांजी. मामला नगर थाना क्षेत्र के आनन्द नगर मोहल्ला के वार्ड 16 का है. दरअसल, एक दिन पहले रविवार को यहां एक नवनिवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या की है. ऐसे में मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, तेजस्वी के नेतृत्व में सड़क पर उतरे नेता-कार्यकर्ता

दहेज के लिए हत्या का आरोप: जानकारी के मुताबिक नगर थाना के वार्ड 16 में रविवार को एक नवविवाहिता की लाश मिली थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में रुपये और बाइक की डिमांड कर रहे थे. जबकि लड़का-लड़की ने पूरे समाज की आपसी सहमति से प्रेम विवाह किया था. जब उन्हें दहेज में बाइक और एक लाख रुपया नहीं मिला तो उसकी हत्या कर दी. ऐसे में परिजन आरोपी सुसराल वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे-727 पर उतरकर आगजनी करने लगे.

ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी: NH जाम होने की सूचना को मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपनी मांग को लेकर जिद पर अड़े रहे. आखिरकार पुलिस को सड़क जाम हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. अपने ऊपर लाठियां बरसता देख लोगों और आक्रोशित हो गए और पुलिस जवानों पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. कई घंटों के मशक्कत के बाद सड़क से जाम हट सका. इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

सास-ससुर और पति गिरफ्तार: गौरतलब है कि विवाहिता के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मृतका के परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग कर रही है. इधर, पुलिस का कहना है कि हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज होते ही जांच शुरू हो गयी थी. मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच चल रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है.

"मौत मामले में शाम को प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें पति, सास व ससुर शामिल हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. जिसका प्रयास पुलिस कर रही है" -कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ, बगहा

बगहा: बिहार के बगहा में नेशनल हाईवे 727 जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठियां (Laathi Charge In Bagaha) भांजी. मामला नगर थाना क्षेत्र के आनन्द नगर मोहल्ला के वार्ड 16 का है. दरअसल, एक दिन पहले रविवार को यहां एक नवनिवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या की है. ऐसे में मृतका के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, तेजस्वी के नेतृत्व में सड़क पर उतरे नेता-कार्यकर्ता

दहेज के लिए हत्या का आरोप: जानकारी के मुताबिक नगर थाना के वार्ड 16 में रविवार को एक नवविवाहिता की लाश मिली थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में रुपये और बाइक की डिमांड कर रहे थे. जबकि लड़का-लड़की ने पूरे समाज की आपसी सहमति से प्रेम विवाह किया था. जब उन्हें दहेज में बाइक और एक लाख रुपया नहीं मिला तो उसकी हत्या कर दी. ऐसे में परिजन आरोपी सुसराल वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रदर्शनकारी नेशनल हाईवे-727 पर उतरकर आगजनी करने लगे.

ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी: NH जाम होने की सूचना को मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे अपनी मांग को लेकर जिद पर अड़े रहे. आखिरकार पुलिस को सड़क जाम हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. अपने ऊपर लाठियां बरसता देख लोगों और आक्रोशित हो गए और पुलिस जवानों पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. कई घंटों के मशक्कत के बाद सड़क से जाम हट सका. इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

सास-ससुर और पति गिरफ्तार: गौरतलब है कि विवाहिता के हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मृतका के परिजन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग कर रही है. इधर, पुलिस का कहना है कि हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज होते ही जांच शुरू हो गयी थी. मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच चल रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है.

"मौत मामले में शाम को प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें पति, सास व ससुर शामिल हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. जिसका प्रयास पुलिस कर रही है" -कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ, बगहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.