पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में ग्रामीणों ने नल जल योजना (Nal Jal Yojna in Narkatiaganj) के तहत हो रहे बोरिंग कार्य को रोक दिया है. लोगों का आरोप है कि बिना परमिशन के अवैध रूप से नल जल योजना का कार्य कराया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों कहना है कि तब तक काम नहीं करने देंगे जब तक एनओसी और काम कराने की अनुमति नहीं मिल जाती.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में योजना पूरी होने के बावजूद नहीं पहुंच रहा 'नल से जल'
मामला जिले के नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला की है. यहां नल जल योजना के तहत चल रहे बोरिंग कार्य पर मुहल्ले वासियों ने रोक लगा दी है. मंगवार को पूर्व पार्षद और अधीसुचित क्षेत्र समिति के उपाध्यक्ष रहे अखिलेश राज के नेतृत्व में काफी लोग शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला पहुंचे और जबरन कार्य कराता देख आक्रोश व्यक्त करने लगे.
पूर्व पार्षद अखिलेश राज ने बताया कि शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला की भूमि बेतिया राज की भूमि है. इसके केयर टेकर तारीणी प्रसाद है. उनसे बिना परमिशन के अवैध रूप से नल जल योजना का कार्य कराया जा रहा है. संवेदक बिना किसी परमिशन के कार्य करा रहे है. बात दें कि मुहल्लेवासियों ने कार्य पर रोक लगा दी और इस बात पर अड़े रहे की जब तक एनओसी और कार्य कराये जाने का परमिशन नहीं मिलता, तब तक वे कार्य नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें - जमीनी हकीकत: नल तो लगा है लेकिन जल नदारद, पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP