ETV Bharat / state

बेतिया: नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग कर रहे हैं पूजा-पाठ - West Champaran news

नरकटियागंज के बनवरिया स्थान पर एक नीम पेड़ से दूध की बूंद टपकते हुए ग्रामीण देख अचंभित हो गए. इस पेड़ को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है. लोगों का मानना है कि इस पेड़ में देवी का वास है. जिसके बाद लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दिए है.

West Champaran
West Champaran
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:21 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज के ग्राम बनवरिया स्थित एक नीम के पेड़ से दूध की बूंदे टपक रहा है. जिससे ग्रामीण अचंभित है. लोग इसे चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने में जुट गए है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में स्थित नीम का यह पेड़ है. रविवार सुबह लोगों ने देखा कि नीम के पेड़ से सफेद पदार्थ की टपक रहा है.

बेतिया
नीम के पड़े को देखने जुटी भीड़

पेड़ को देखने उमड़ पड़ी भीड़
बता दें कि बनवरिया स्थित मंदिर परिसर में नीम के पड़े से दूध की बूंदे टपक से गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. लोग इसे देखकर अचरज में पड़ गए. देखते ही देखते नीम पेड़ के पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग मानने लगे कि पेड़ में देवी का वास है. जिसके बाद नीम पेड़ के पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस पहुंच कर भीड़ को किया नियत्रंण
लोगों ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है. इसके पूर्व में भी बेल की एक टहनियां में 7 बेल लगे थे. उक्त मामलों में नीम के पेड़ से ही दूध निकलने की बात सामने आई थी. हालांकि इस घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस पहुंच कर भीड़ को नियत्रंण किया.

बेतिया
पुलिस पहुंच कर भीड़ को हटाया

पश्चिम चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज के ग्राम बनवरिया स्थित एक नीम के पेड़ से दूध की बूंदे टपक रहा है. जिससे ग्रामीण अचंभित है. लोग इसे चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने में जुट गए है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में स्थित नीम का यह पेड़ है. रविवार सुबह लोगों ने देखा कि नीम के पेड़ से सफेद पदार्थ की टपक रहा है.

बेतिया
नीम के पड़े को देखने जुटी भीड़

पेड़ को देखने उमड़ पड़ी भीड़
बता दें कि बनवरिया स्थित मंदिर परिसर में नीम के पड़े से दूध की बूंदे टपक से गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. लोग इसे देखकर अचरज में पड़ गए. देखते ही देखते नीम पेड़ के पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग मानने लगे कि पेड़ में देवी का वास है. जिसके बाद नीम पेड़ के पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस पहुंच कर भीड़ को किया नियत्रंण
लोगों ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है. इसके पूर्व में भी बेल की एक टहनियां में 7 बेल लगे थे. उक्त मामलों में नीम के पेड़ से ही दूध निकलने की बात सामने आई थी. हालांकि इस घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस पहुंच कर भीड़ को नियत्रंण किया.

बेतिया
पुलिस पहुंच कर भीड़ को हटाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.