बेतिया: देश भर में कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार पांव पसारना शुरू कर दिया है. देश के कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में बिहार में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया है. लेकिन नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर आज आने वाली गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट के बिना ही घर भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान
टेस्ट कराने की है व्यवस्था
दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगने के खौफ से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले लोग नरकटियागंज पहुंच रहे हैं. इन राज्यों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है. फिर भी प्रशासन लापरवाह दिख है. बता दें कि नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर अनुमंडलीय स्वास्थ्य समिति की ओर से मुफ्त कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था कराई गई है. लेकिन यहां कोरोना जांच किट खत्म हो जाने से दर्जनों लोग बिना जांच करवाए घर चले गए.
टेस्ट किट खत्म
कोरोना जांच के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में टेबल-कुर्सी और बैनर भी लगाए गए हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि जांच भी की जा रही है. जिन्हें कोरोना टेस्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है. वे कुछ लोगों की जांच कर हाथ खड़े कर दिए. और कहा कि विभाग से जितना टेस्ट किट मिला, उतना टेस्ट कर दिया गया है. ऐसे में देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग महामारी को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'