पश्चिमी चंपारण: जिले के रामनगर पीएचसी के डॉक्टर डीएस आर्या के साथ मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस नहीं मिलने से नारज होकर अस्पताल में हाथापाई की. जिससे नाराज होकर सभी डॉक्टरों ने काम-काज ठप कर दिया है. डॉक्टरों की मांग है कि जल्द से जल्द मारपीट करने वाले लोगों को पकड़ा जाए और उनपर उचित कार्रवाई की जाए.
मरीज के परिजनों ने की डॉक्टर से हाथापाई
दरअसल, शनिवार को जिले के बगहा अनुमंडल के रामनगर पीएचसी में एक एक्सीडेंटल मरीज को रेफर किया गया था. जिसको लेकर मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस की मांग की. लेकिन उस समय एम्बुलेंस किसी और मरीज को लेकर गयी थी. इस बात को लेकर परिजनों में से एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर हमला कर दिया और हाथापाई करने लगे.
डॉक्टरों ने की सुरक्षा की मांग
चिकित्सकों ने बताया कि तुरहाटोली मुहल्ले के ललन साह का बेटे अवधेश कुमार को पीएचसी से रेफर कर दिया गया था. उसी के परिजनों ने डॉक्टर साहब पर हाथ चलाया है. जो सरासर गलत है, इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने को आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से सुरक्षा की मांग की गई है.
हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
डॉ डीएस आर्या ने बताया कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. तब तक हम सभी चिकिसत्क हड़ताल पर रहेंगे और सभी सेवाएं बंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएचसी के सभी कर्मियों ने सेवा बंद करने का निर्णय लिया है.