प. चंपारण: जिले में शनिवार को रेल गाड़ियों के परिचालन में हो रही देरी से यात्री परेशान हो गए. जिसके बाद बगहा और भैरोगंज स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर बवाल किया. आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन पर जमकर पत्थरबाजी की जिससे ट्रेन के इंजन के शीशे टूट गये और लोको पायलट जख्मी हो गया.
ट्रेन चलने में हुई देरी तो भड़के यात्री
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल खण्ड पर देरी से ट्रेनों के चलने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जिससे बगहा और भैरोगंज दोनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला. जहां बगहा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं भैरोगंज में अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रियों ने जमकर पथराव किया. इस पथराव में ट्रेन के इंजन का शीशा छतिग्रस्त हो गया और लोको पायलट भी जख्मी हो गया.
यात्रियों ने किया पथराव
बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 55042 गोरखपुर से बेतिया जाने वाली सवारी गाड़ी का समय सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर है. लेकिन वह दिन के 10: 45 में स्टेशन पर पहुंची. इस बीच यह ट्रेन प्रत्येक स्टेशन पर घण्टों रुकती जा रही थी. यही कारण था कि लोग आक्रोशित हो गए और 22551 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने लगे.
अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय भैरोगंज थाना के पुलिस कर्मी साथ ही नरकटियागंज रेलवे पर पदस्थापित ट्रैफिक इंस्पेक्टर मो कलीम भी भैरोगंज स्टेशन पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. वहीं भैरोगंज रेलवे स्टेशन के एसएम यदुलाल महतो ने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.