ETV Bharat / state

कोरोना काल की फीस नहीं देने पर स्कूल नहीं दे रहा बच्चों का रिजल्ट, अभिभावकों ने जताई नाराजगी - अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

बगहा के बनकटवा स्थित मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रबन्धन की ओर से छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों पर कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस नहीं जमा करने की स्थिति में बच्चों का मार्कशीट नहीं दिया जा रहा है.

बगहा
बगहा
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:43 PM IST

बगहा: कोरोना काल में फीस नहीं जमा करने पर मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल की ओर से स्टूडेंट्स का अंक प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें धमकी दी जा रही है कि फीस नहीं जमा करने पर नाम काट दिया जाएगा. इसको लेकर छात्र और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- खराब दौर से गुजर रहा गुड्स ट्रांसपोर्ट सेक्टर, बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर

सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
जिले के कई निजी स्कूल सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल सरकार ने आदेश पारित किया था कि कोरोना काल का फीस निजी विद्यालय नही लेंगे और पहली से 8 वीं तक के बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा के ही प्रोमोट कर दिया जाएगा. इसके बावजूद बगहा के मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रबन्धन अपनी मनमानी कर रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फीस जमा नहीं करने पर नाम काटने की धमकी
बगहा के बनकटवा स्थित मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रबन्धन की ओर से छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों पर कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस नहीं जमा करने की स्थिति में बच्चों का मार्कशीट नहीं दिया जा रहा है और नाम काटने की चेतावनी दी जा रही है. लिहाजा अभिभावक परेशान हैं कि फिर बड़ी रकम खर्च कर दूसरे स्कूल में नामांकन करवाना मुश्किल काम है.

प्रदर्शन कर एसडीएम से की शिकायत
शनिवार को अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने एसडीएम शेखर आनंद से मिलकर स्कूल प्रबंधन की मनमानी की शिकायत की. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेश को ताक पर रख उनके ऊपर दबाव बना रहा लिहाजा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बगहा: कोरोना काल में फीस नहीं जमा करने पर मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल की ओर से स्टूडेंट्स का अंक प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें धमकी दी जा रही है कि फीस नहीं जमा करने पर नाम काट दिया जाएगा. इसको लेकर छात्र और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- खराब दौर से गुजर रहा गुड्स ट्रांसपोर्ट सेक्टर, बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर

सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
जिले के कई निजी स्कूल सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दरअसल सरकार ने आदेश पारित किया था कि कोरोना काल का फीस निजी विद्यालय नही लेंगे और पहली से 8 वीं तक के बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा के ही प्रोमोट कर दिया जाएगा. इसके बावजूद बगहा के मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रबन्धन अपनी मनमानी कर रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फीस जमा नहीं करने पर नाम काटने की धमकी
बगहा के बनकटवा स्थित मोंटफोर्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रबन्धन की ओर से छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों पर कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. फीस नहीं जमा करने की स्थिति में बच्चों का मार्कशीट नहीं दिया जा रहा है और नाम काटने की चेतावनी दी जा रही है. लिहाजा अभिभावक परेशान हैं कि फिर बड़ी रकम खर्च कर दूसरे स्कूल में नामांकन करवाना मुश्किल काम है.

प्रदर्शन कर एसडीएम से की शिकायत
शनिवार को अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने एसडीएम शेखर आनंद से मिलकर स्कूल प्रबंधन की मनमानी की शिकायत की. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेश को ताक पर रख उनके ऊपर दबाव बना रहा लिहाजा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.