पश्चिम चंपारण (बेतिया) : बिहार के बेतिया (Bettaih) के नरकटियागंज के साठी में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के एक प्रत्याशी द्वारा सेक्टर पदाधिकारी (Sector Magistrate) से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले में सेक्टर पदाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी ने साठी थाने में आवेदन सौंपकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें : बेतिया में आंगनबाड़ी केंद्र बना तबेला, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
थाने में दिये गये आवेदन में सेक्टर पदाधिकारी ने बताया है कि साठी पंचायत में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुखिया प्रत्याशी सलमा खातून पति इमाम हसन अपने समर्थकों के साथ आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए जुलूस निकाला था. इसी दौरान दुमदुमवा में उक्त मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के जुलूस निकालने को लेकर पूछा गया तो उनके समर्थक उलझ पड़े और मारपीट करने लगे जिसकी सूचना निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य दीक्षित लौरिया को दी गयी है.
वहीं, बीडीओ से बात करने के दौरान उक्त मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आग बबूला हो गए और जानलेवा हमला कर दिए. आसपास के लोगों ने सूचना साठी पुलिस को दी है. जिसके बाद साठी पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया आदर्श आचार संहिता के उलंघन करते हुए साठी पंचायत के सलमा खातून के समर्थकों द्वारा सेक्टर पदाधिकारी से मारपीट की गई है. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- वीटीआर में बाघ की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव, दो बाघों के बीच संघर्ष में मौत की आशंका