पश्चिम चंपारण: चनपटिया प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पूर्वी तुरहापट्टी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिनमें दीपक कुमार झा और उनकी पत्नी आरती झा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान गांव के कई ग्रामीण भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद ग्रामीणों ने अबीर-गुलाल लगाकर अभ्यर्थी दीपक कुमार झा एवं उनकी पत्नी आरती झा का भरपूर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें :-भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू
कार्यकारिणी सदस्य के लिए ग्यारह लोगों ने पर्चा भरा
कार्यकारिणी सदस्य के लिए ग्यारह लोगों ने पर्चा भरा जिनमें जलिया देवी, कृपा देवी, गीता देवी, रंभा देवी, इंदु देवी, जितेंद्र साह, वशिष्ठ झा, लालबाबू महतो, बंधु राम, रामबालक भगत, तेजनारायण मिश्र ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर ने बताया कि 9 अप्रैल को नाम वापसी और 17 अप्रैल को मतदान होना है. मतगणना भी उसी दिन होगी.