ETV Bharat / state

बेतिया में हत्या के मामले में निवर्तमान सरपंच गिरफ्तार - Outgoing sarpanch arrested in Bettiah

बेतिया में निवर्तमान सरपंच गिरफ्तार (Outgoing Sarpanch Arrested In Bettiah) हुआ है. हत्या के मामले में पुलिस ने योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगावां पंचायक के निवर्तमान सरपंच को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. पढ़िये पूरी खबर..

हत्या के मामले में सरपंच गिरफ्तार
बेतिया में सरपंच गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 4:55 PM IST

बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार के बेतिया में हत्या के मामले में निवर्तमान सरपंच गिरफ्तार (Outgoing Sarpanch Arrested For Murder In Bettiah) हुआ है. योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगावां पंचायत के निवर्तमान सरपंच मिथिलेश सिंह को स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कई महीने पहले पूर्व सरपंच की कार से गांव के ही संजीव सिंह की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने निवर्तमान सरपंच को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-छपरा में कुख्यात टिंकू शर्मा समेत 5 अपराधी गिरफ्तार, मरहौरा लूटकांड समेत कई मामलों में थी तलाश

घटना के संबंध में योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महीनों पूर्व सरपंच मिथिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की कार से गांव के ही संजीव सिंह उर्फ झूनू सिंह का एक्सीडेंट हो गया था और इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी डेजी सिंह ने थाने में अपने पति को साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था.

मृतक की पत्नी डेजी सिंह ने अपने दिये आवेदन में बताया था कि उनके पति से सरपंच अपने पुत्री की इलाज के लिए पांच लाख रुपए उधार लिया था. सरपंच ने उनके पति को पैसे लौटाने के नाम पर बार-बार परेशान करने के बाद अपने दरवाजे पर बुलाया था. उसी दौरान पैसे को हड़पने के नियत से साजिश के तहत उसने अपनी कार से अपने नाबालिक पुत्र से बैक करने के दौरान कुचलवा दिया था.

आवेदन में मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि इस घटना में उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर परिजनों ने घायल संजीव सिंह को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद से आरोपी सरपंच फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिक्रम में युवक की हत्या मामले में 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेतिया (पश्चिम चंपारण): बिहार के बेतिया में हत्या के मामले में निवर्तमान सरपंच गिरफ्तार (Outgoing Sarpanch Arrested For Murder In Bettiah) हुआ है. योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगावां पंचायत के निवर्तमान सरपंच मिथिलेश सिंह को स्थानीय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कई महीने पहले पूर्व सरपंच की कार से गांव के ही संजीव सिंह की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया था, जिसके बाद पुलिस ने निवर्तमान सरपंच को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-छपरा में कुख्यात टिंकू शर्मा समेत 5 अपराधी गिरफ्तार, मरहौरा लूटकांड समेत कई मामलों में थी तलाश

घटना के संबंध में योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महीनों पूर्व सरपंच मिथिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की कार से गांव के ही संजीव सिंह उर्फ झूनू सिंह का एक्सीडेंट हो गया था और इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी डेजी सिंह ने थाने में अपने पति को साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था.

मृतक की पत्नी डेजी सिंह ने अपने दिये आवेदन में बताया था कि उनके पति से सरपंच अपने पुत्री की इलाज के लिए पांच लाख रुपए उधार लिया था. सरपंच ने उनके पति को पैसे लौटाने के नाम पर बार-बार परेशान करने के बाद अपने दरवाजे पर बुलाया था. उसी दौरान पैसे को हड़पने के नियत से साजिश के तहत उसने अपनी कार से अपने नाबालिक पुत्र से बैक करने के दौरान कुचलवा दिया था.

आवेदन में मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि इस घटना में उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर परिजनों ने घायल संजीव सिंह को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद से आरोपी सरपंच फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बिक्रम में युवक की हत्या मामले में 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.